पर्यटन

Published: Nov 05, 2020 06:33 PM IST

पर्यटनखूबसूरत वादियों में बसा दार्जिलिंग समेटे है खुद में कई नज़ारे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

दार्जिलिंग बहुत सुंदर और बेस्ट टूरिज्म प्लेस्स की लिस्ट में से एक रहा है, जहां हर समय पर्यटन की खास भीड़ देखी गई है। यहां के ऊंचे-ऊंचे खूबसूरत पेड़, हसीन वादियां और और रूई के जैसी गिरती बर्फ के ये सब नज़ारे आपको दार्जिलिंग में देखने को मिलेंगे तो आइए जानते है इस खूबसूरत टूरिज्म प्लेस्स के बारे में…  

•टाइगर हिल

इस हिल से सनराइज देखना बेहद खूबसूरत नज़ारा होता है, लोग सुबह ठंडी – ठंडी हवा अनुकूल वातावरण में टाइगर हिल से सूर्य उदय देखना बहुत पसंद करते हैं। टाइगर हिल पर खड़े होकर आप पूरे दर्जिलिंग का सुंदर नज़ारा देख सकते हैं। 

• घूम रॉक

दार्जिलिंग का घूम रॉक एक बहुत आकर्षक व्यू पॉइंट है। घूम रॉक अपनी सुंदरता की वजह से टूरिस्टों का ध्यान बहुत ही सहजता से अपनी ओर खींचता है। अगर आप दार्जिलिंग की ख़ूबसूरती को करीब से देखना चाहते हैं तो आपको इस जगह पर जरूर जाना चाहिए।

• विक्टोरिया वॉटरफॉल

यदि आप दार्जिलिंग की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक जगह का भ्रमण करना चाहते हैं तो, विक्टोरिया वॉटरफॉल आप के लिए बेस्ट जगह होने वाली है। लोग दार्जिलिंग की सुंदरता और यहां की हसीन वादियों को देखकर तारीफ करते नहीं थकते।