लाइफ़स्टाइल

Published: Aug 08, 2020 04:32 PM IST

लाइफ़स्टाइलबेबी प्लैनिंग के सवालों से हैं परेशान, तो इन टिप्स से सीखें जवाब

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

– मृणाल पाठक 

शादी के एक साल बाद लड़कों के सामने ऐसे कई सवाल आने लगते हैं, जो उनका पर्सनल मैटर होता है. बेबी प्लानिंग इनमें से सबसे कॉमन सवाल है. कई बार फैमिली और समाज के दबाव के करण यह सवाल हॉट टॉपिक बन जाता है. जिससे रिश्ते बिगड़ने लगते हैं. ऐसे में सीखें इन टिप्स के ज़रिए आप यह सवाल को कैसे कर सकते हैं इग्नोर… 

मेंटली रहें तैयार
ऐसे सवालों के लिए आप अपने मन को पहले ही मजबूत बना लें. कोशिश करें कि इन सवालों से आपको गुस्सा न आए और आप इसे लाइटली हैंडल करें. अगर आप पहले से ही इन सवालों के लिए तैयार रहेंगे तो आपको इन्हें हैंडल करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

बदल दें टॉपिक
जब कभी भी ऐसी बातें होने लगे, तो कोशिश करें कि इस बात से लोगों का मन भटका कर टॉपिक चेंज कर दिया जाए. ऐसा करने से आप इन सवालों से बच सकते हैं और बहुत आराम से इस सिचुएशन को हैंडल कर सकते हैं.

मज़ाक में जवाब दें
इन सवालों से बचने के लिए आप ऐसी बातों का मज़ाक बना सकते हैं. इन सवालों का मज़ाक बनाते हुए व्यंग से सामने वाले को बता सकते हैं कि ये आपकी पर्सनल लाइफ है, इसलिए बच्चे की प्लानिंग का फैसला भी आप ही करेंगे.