लाइफ़स्टाइल

Published: Apr 18, 2021 08:30 AM IST

TIPSनींबू का करें इस तरह इस्तेमाल, मिलेंगे गजब के फायदे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File photo

गर्मी के दिनों में नींबू पानी पीना लगभग हर कोई पसंद करता है। नींबू विटामिन C का मुख्य स्रोत है। नींबू के सेवन से स्कर्वी रोग भी ठीक होता है। इतना ही नहीं नींबू का प्रयोग कर कई और भी बीमारियां ठीक की जा सकती हैं। नींबू का प्रयोग शरबत, अचार ही नहीं, नींबू का उपयोग कई तरह की औषधियों के रूप में भी किया जाता है। लेकिन, नींबू पानी पीकर या इसे खाकर नहीं बल्कि सिर्फ तकिए के सिरहाने में रखकर भी इसके लाभ उठा सकते हैं। आपने भी सुना होगा कि अक्सर लोग रात के वक्त अपने तकिए के पास नींबू रखकर सोते हैं। वो ऐसा क्यों करते हैं? यह सवाल आपके दिमाग में जरूर घूमता होगा। बता दें कि विटामिन सी से भरपूर नींबू को सिर्फ तकिए के पास रखने भर से ही आपको कई फायदे मिल सकते हैं। आइए जानें इस बारे में –

इन सामान्य नुस्खों को अपनाकर तनाव, चिंता या डिप्रेशन जैसी समस्या से निजात पाया जा सकता है।

-सीमा कुमारी