वास्तु-ज्योतिष

Published: Nov 09, 2020 12:24 PM IST

धनतेरस टोटकेधनतेरस पर अपनाएं आसान टोटके दूर होगी 'दरिद्रता'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

धनतेरस (Dhanteras totke) का त्यौहार 12 नवंबर यानी गुरुवार को है। इस दिन माता लक्ष्मी और कुबेर की पूजा का विशेष महत्व होता है। धनतेरस पर खरीददारी खास मायने रखती है। इस दिन बाजार जाकर खरीददारी जरूर करनी चाहिए। मान्यता है कि धनतेरस ते शुभ दिन पर सोना, चांदी और बर्तन खरीदने से पूरे साल माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। हिंदू शास्त्रों में मान्यता है कि इनकी पूजा करने से व्यक्ति की धन संबंधी सभी समस्याएं दूर हो होती है। ऐसे में हम आपके लिए धनतेरस के कुछ ऐसे टोटके लेकर आए हैं, जिसे अपनाने से आपके जीवन में धन संबंधित सभी समस्या दूर हो जाएंगी। कहते हैं कि इस दिन जो भी शुभ कर्म किया जाता है, उसका 13 गुना फल मिलता है।