वास्तु-ज्योतिष

Published: Nov 04, 2020 12:25 AM IST

वास्तु-ज्योतिषकरवा चौथ पर कभी न पहनें ऐसी चूड़ी, पति का होता है दुर्भाग्य उदय

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-सीमा कुमारी 

करवा चौथ सुहागिन महिलाओं का एक पवित्र त्यौहार है. इस पर्व में पूरे दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद देखने के बाद अपना व्रत खोलती हैं. ये व्रत सूर्योदय से पहले शुरू होता है जिसे चांद निकलने तक रखा जाता है. इस व्रत में सास अपनी बहू को सरगी देती है. एक खास बात यह है कि यह त्यौहार पति -पत्नी के  प्यार और समर्पण का त्यौहार है. इस दिन कुछ काम हैं जो महिलाओं को नहीं करने चाहिए वरना व्रत का फल नहीं मिलता है. चलिए जानते हैं कौन से हैं वो काम.