फ़ोटो

Published: Oct 22, 2020 02:30 PM IST

फोटो देश की सबसे कम उम्र की पहली 'वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर', अवार्ड विनर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ऐश्वर्या ने 11 साल की उम्र से फोटोग्राफी की शुरुआत की थी। उनके परिवार ने उनका पूरा सपोर्ट किया।
ऐश्वर्या को इससे पहले ‘सेंक्चुरी एशिया यंग नेचरलिस्ट अवॉर्ड’ और ‘इंटरनेशनल कैमरा फेयर अवॉर्ड’ भी मिला है। वो यह सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की लड़की हैं।
ऐश्वर्या बताती है कि, यदि आप फोटोग्राफी करना चाहती है तो सबसे पहले किसी ट्रेनी या किसी कॉलेज, इंस्टीट्यूट से फोटोग्राफी सीखिए।”

वे महिलाओं से कहना चाहती हैं कि एक महिला होने के नाते अपने सपनों और पैशन को पूरा करने से कभी पीछे न हटें।

ऐश्वर्या मानती है कि, जीवन में धैर्य रखना भी जरूरी है। जब आप अपनी इच्छाओं के बारे में कम सोचते हैं, तो जीवन सबसे अच्छा होता है।”

इस फोटो के लिए ऐश्वर्या को मिला वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर अवॉर्ड।

ऐश्वर्या ने राधिका रामासामी, लतिका नाथ, अश्विका कपूर और कल्याण वर्मा शामिल समेत कई ‘वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर’ को अपना रोल मॉडल मानती हैं। [/caption]
ऐश्वर्या नेबताया कि, एक बार मैं जंगल में पक्षियों की फोटो ले रही थी। मैं इतनी खो गई थी कि पता ही नहीं चला कि जहां खड़ी हूं, वहां दलदल है। फोटो लेने के बाद मैं कदम भी नहीं चल पा रही थी। उस वक्त मैंने ये सीखा कि फोटाेग्राफी के साथ ही आसपास के माहौल का ध्यान रखना भी जरूरी है ताकि सुरक्षित रह सकें।