फ़ोटो

Published: Mar 30, 2024 09:04 AM IST

Muskmelon Benefitsडिहाइड्रेशन से बचाने में मददगार है खरबूजा ! गर्मियों में खूब करें सेवन, जानें इसके और फायदे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मियों के सीजन (Summer Season) की शुरुआत जहां पर हो गई है वहीं पर इस मौसम में गर्मी और चिलचिलाहट से स्वास्थ्य पर इसका असर देखने के लिए मिलता है। ऐसे मौसम में भरपूर पानी पीने की सलाह दी जाती है तो वहीं पानी की मात्रा वाले फल खाने की सलाह देते है। इस मौसम में तरबूजे (watermelon) की भरमार देखने के लिए मिलती है तो वहीं पर खरबूजे (muskmelon) की बिक्री भी होती है। अगर आप खरबूजे का सेवन करते है तो कई सारे फायदे मिलते है।
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मियों के सीजन (Summer Season) की शुरुआत जहां पर हो गई है वहीं पर इस मौसम में गर्मी और चिलचिलाहट से स्वास्थ्य पर इसका असर देखने के लिए मिलता है। ऐसे मौसम में भरपूर पानी पीने की सलाह दी जाती है तो वहीं पानी की मात्रा वाले फल खाने की सलाह देते है। इस मौसम में तरबूजे (watermelon) की भरमार देखने के लिए मिलती है तो वहीं पर खरबूजे (muskmelon) की बिक्री भी होती है। अगर आप खरबूजे का सेवन करते है तो कई सारे फायदे मिलते है।
पेट को ठंडा रखने के लिए खरबूजा काफी अच्छा होता है इसका कारण यह है कि इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है। गर्मी के मौसम में तरबूज के साथ ही इसका सेवन करना चाहिए।
खरबूजे में कई सारे पोषक तत्व समाए होते है जो शरीर में फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स, बीटा-कैरोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन, विटामिन ए, सी, पोटैशियम, फोलेट आदि की पूर्ति करते है जो काफी अच्छा होता है।
आंखों के लिए भी खरबूजे के सेवन को अच्छा माना जाता है। इसमें विटामिन ए होता है. इसे खाने से मैक्युलर डिजेनरेशन और मोतियाबिंद जैसी गंभीर बीमारी भी दूर होती है।
खरबूजे में कई सारे तत्व मिलते है इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स भी पाए जाते है जो शरीर में कैरोटीन, विटामिन सी के लिए फायदेमंद होता है।
खरबूजे का सेवन करने से आपकी कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ सही रहती है इसका कारण है इसमें पोटैशियम होता है. जो बीपी को कंट्रोल में रखता है।