फ़ोटो

Published: Nov 08, 2020 12:16 PM IST

फोटोबर्थडे स्पेशल : नेशनल लेवल स्वीमर रह चुकी हैं पूजा बनर्जी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पूजा बनर्जी का जन्म 8 नवंबर 1991 में हुआ था। 

पूजा ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंटर पॉइंट स्कूल और हीसलोप कॉलेज से पूरी की।
पूजा ने बैचलर ऑफ कॉमर्स में ग्रेजुएट किया और इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर्स किया है। 
पूजा नेशनल लेवल स्वीमर रह चुकी हैं। पूजा ने महाराष्ट्र को कई नेशनल लेवल के टूर्नांमेंट में रिप्रेजेंट भी किया है।
पूजा ने अरब सागर में 5 किलोमीटर तक की स्विमिंग की और हुगली नदी में 14 किलोमीटर तक स्विमिंग की। 
पूजा ने साल 2011 से अपने करियर की शुरुआत की। उस दौरान वह ‘रोडीज़’ में नज़र आई थीं। इस शो में वह बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं थीं।
‘रोडीज़’ के बाद पूजा ने ‘एक दूसरे से करते हैं प्यार हम’ टीवी शो में काम किया। 
इसके बाद पूजा शो ‘चंद्रनंदिनी’ में नज़र आईं थीं।  
इस शो के बाद वह ‘द अडवेंचर्स ऑफ हातिम’, ‘नागार्जुन-एक योद्धा’, ‘दिल ही तो है’, ‘चंद्रकांता’ और ‘विक्रम बेताल की रहस्य गाथा’, ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में भी दिख चुकी है। 
इसके अलावा पूजा बनर्जी, हिमेश रेशमिया के साथ उनके म्यूजिक वीडियो ‘आप से मौसिकी’ में भी दिखाई दे चुकीं हैं। 
पूजा को बाइक चलाना बहुत पसंद है और वह वेकेशन के दौरान बाइक चलाती हैं। 
पूजा बनर्जी ने 28 फरवरी 2017 को नेशनल स्वीमर संदीप सेजवाल से शादी की।