फ़ोटो

Published: Nov 29, 2020 11:27 AM IST

फोटोबर्थडे स्पेशल : आर्टिस्टिक टैटूज के लिए मशहूर वीजे बानी मना रही है 33 वां जन्मदिन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

 

बानी का जन्म 29 नवंबर 1987 को हुआ था। बानी का असली नाम गुरबानी जज है।

 

चंड़ीगढ़ की जन्मी बानी एक बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं।बानी के पिता एक बिजनेसमैन हैं, और उनकी मां एक हाउसवाइफ हैं।
बानी ने ग्राफिक डिज़ाइनिंग की डिग्री हा[caption id="attachment_214995" width="1080"][caption id="attachment_214995" width="1080"] 

[caption id="attachment_214997" width="750"] बानी ने 20 साल की उम्र में 2006 में टीवी इंडस्ट्री में एंटी ली थी। 
 

शुरूआत में बानी साधारण शक्ल सूरत की लड़की थी। लेकिन बाद में बानी ने बॉडी ट्रांसफोर्मोशन से करवाकर सबको हैरान कर दिया।  
बानी ने एमटीवी की रियलिटी शो रोडीज के चौथे सीजन में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्हें एमटीवी ने वीजे के तौर पर हायर कर लिया।  
इसके बाद साल 2008-09 में बानी ने पहली बार रोडीज को होस्ट किया। इस शो में बानी के साथ रणविजय भी थे। 
इसके बाद बानी ने रोडीज के 7,8,9,10 और 12वें सीजन तक होस्ट किया।
बानी कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में नज़र आ चुकी हैं। 
इसके अलावा बानी ने कलर्स के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी हिस्सा लिया था। 
साल 2009 और 10 के दौरान बानी डिजनी द्वारा स्पॉन्सर्ड शो ‘क्या मस्त है लाइफ’ में भी नज़र आईं। यह शो स्टूडेंट्स के बारे में था। 
टीवी के अलावा बानी ने बॉलीवुड की 2 फिल्मों में भी काम किया हैं। 
बानी ने पहली बार साल 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘आप का सुरूर’ में काम किया था। इस फिल्म में हिमेश रेशमिया भी नज़र आये थे। 
बानी साल 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘साऊडट्रैक’ में नज़र आई थी। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुए थी। 
बॉलीवुड के अलावा बानी ने तेलुगू फिल्म ‘थिक्का’ में भी काम किया हैं।
हाल ही में बानी ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के दूसरे सीजन में नज़र आईं थीं।