फ़ोटो

Published: Apr 23, 2020 01:28 PM IST

गैलरीBirthday Special : इस वजह से आत्महत्या करना चाहते थे अभिनेता मनोज बाजपेयी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
मनोज बाजपेयी मना रहे आज अपना 51वां जन्मदिन। उनका जन्म 23 अप्रैल 1969 को बिहार के नरकटियागंज में हुआ था।
मनोज बाजपेयी की पत्नी का नाम अभिनेत्री नेहा बाजपेयी (असली नाम शबाना रजा) है। उनसे उनको एक बेटी अवा नायला है। 
इससे पहल मनोज ने दिल्ली की एक लड़की से शादी की थी लेकिन दोनों महज 2 महीने ही टीक पाई थी। इन दिनों मनोज काफी संघर्ष कर रहे थे।
मनोज को चार बार नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से खारिज कर दिया गया था। जिसके बाद वे आत्महत्या करना चाहते थे।
मनोज बाजपेयी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘स्वाभिमान’ से की।
मनोज ने 1994 में शेखर कपूर की फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की। 
साल 1998 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ से मनोज को अलग पहचान मिली। 
फिल्म ‘सत्या’ और ‘शूल’ के लिए मनोज बाजपेयी को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला है। जबकि फिल्म ‘पिंजर’ नेशनल फिल्म अवॉर्ड (स्पेशल ज्यूरी) मिला है। 
‘सत्या’, ‘शूल’, ‘स्पेशल 26’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘राजनीति’ जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया है।