फ़ोटो

Published: Dec 15, 2020 09:30 PM IST

फोटोअंतरिक्ष में 'शराब पार्टी', देखिए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
रूसी अंतरिक्ष यात्री मीर स्‍पेस स्‍टेशन पर शराब पीने पर प्रतिबंध के बाद भी अपने साथ ब्रांडी लेकर गए थे और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी थी। Photo: NASA

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी अंतरिक्ष यात्री मीर स्‍पेस स्‍टेशन पर शराब पीने पर प्रतिबंध के बाद भी अपने साथ ब्रांडी लेकर गए थे और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी थी। Photo: NASA 

शराब को अंतरिक्ष तक ले जाने के लिए अंतरिक्षयात्रियों ने अनोखा तरीका अपनाया था जिसका खुलासा अब हुआ है। 

अंतर‍िक्ष यात्री मीर स्‍पेस स्‍टेशन पर ‘कोगनैक पार्टी’ (ब्रांडी पार्टी) की थी। अंतरिक्ष स्‍टेशन पर शराब का सेवन बैन है क्‍योंकि इसमें इथनॉल होता है जो अंतरिक्ष स्‍टेशन के उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकता है।  

अंतर‍िक्ष यात्रियों ने शराब को अपने विशेष सूट के अंदर छिपा रखा था और उसे जूस का बॉटल करार दिया था। 

रूसी अंतरिक्ष यात्रियों ने स्‍वीकार किया कि वे वर्ष 1997 में अपने साथ ब्रांडी की बोतल स्‍पेस स्‍टेशन तक लेकर गए थे।