फ़ोटो

Published: Jan 10, 2021 12:15 PM IST

मुश्किल राहबचपन में खो दिया था एक पैर, आज हील पहनकर करती हैं 'बॉडी बिल्डिंग', देखें Pics

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गुई यूना ने अपने जीवन में दिव्‍यांगता को कभी आड़े नहीं आने दिया। एथेंस में हुए ‘पैरा ओलंपिक्‍स 2004’ में उन्होंने हिस्‍सा लिया था। जिसमें उन्‍होंने पुरस्‍कार भी जीता था। गुई यूना में आत्‍मविश्‍वास देखने लायक है।
‘आईडब्‍ल्‍यूएफ बीजिंग 2020’ में पिछले साल अक्‍टूबर में गुई यूना ने हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होंने हाई हील के जूते पहनकर बॉडी बिल्डिंग की थी।
चीन समेत दुनियाभर के लोगों ने इस प्रतियोगिता के दौरान उन्‍हें खूब सराहा।
 
[/caption]
प्रतियोगिता के दौरान वह स्‍टेज पर हाई हील की जूती, बिकिनी और अपनी बैसाखी के साथ नज़र आईं। उन्‍होंने इस कदम से कई लोगों को प्रेरणा मिली।
[/caption]
गुई चीन के नैनिंग में रहती हैं। उनके पिता की बचपन में ही मौत हो गयी थी, जिसके चलते उनकी माँ ने उन्हें पाला हैं।
अक्सर गुई जिम में कसरत करती नज़र आती हैं। बता दें कि, गुई के टिकटॉक पर 2 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
[/caption]
गुई ने बताया कि, बचपन में एक ट्रक हादसे में उनके पैर कट गए थे। हालांकि उन्‍हें इसके बारे में कुछ ज्‍यादा याद नहीं है। उनका कहना है कि स्‍कूल में उन्‍हें बच्‍चे काफी परेशान करते थे।