फ़ोटो

Published: Apr 24, 2020 01:29 PM IST

गैलरीBirthday Special : सचिन को मजबूरी में करनी पड़ी थी विकेट कीपिंग, फूटते-फूटते बची थी आंख

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था।
दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है।
सचिन इस बार कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में जन्मदिन नहीं मनाएंगे।
सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में 51 टेस्ट और 49 वनडे शतक बनाए है। 
सचिन ने 200 टेस्ट मैचेस में 15921 और 463 वनडे मैचेस में 18426 रन बनाए हैं।
सचिन ने 24 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 200 रन बनाए थे।
सचिन की पत्नी का नाम अंजलि तेंदुलकर है। जो उनसे 6 साल बड़ी है।
सचिन-अंजलि को एक बेटी सारा तेंदुलकर और एक बेटा अर्जुन तेंदुलकर है।
महज 12 साल की उम्र में सचिन को मजबूरन विकेट कीपिंग करनी पड़ी थी। तब उनकी आँख फूटते-फूटते बची थी।