फ़ोटो

Published: Jan 13, 2021 03:23 PM IST

अनोखा दिल इस लड़की का सीने से बाहर धड़कता है दिल, देखें तस्वीरें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
‘विरसाविया गोंचारोवा’ को दिल में छेद होने की भी बीमारी है। जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में बहुत ज़्यादा समय बिताना पड़ता है।
विरसाविया गोंचारोवा की माँ दारी साल 2015 में रूस से अमेरिका आई थीं। वह अमेरिका शिफ्ट हुई थीं, ताकि वह अपनी बेटी के दिल के छेद का इलाज करवा सकें।
विरसाविया गोंचारोवा को हाई ब्लड प्रेशर की भी प्रॉब्लम है, जिसकी वजह से उनके फेफड़ों की धमनियों पर असर पड़ता है। इसलिए उनके दिल के छेद की सर्जरी भी मुमकिन नहीं हो पाई है।
साल 2020 की शुरुआत में विरसाविया गोंचारोवा का ऑक्सीजन लेवल बहुत तेज़ी से गिरने लगा था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहां उन्होंने दो हफ्ते गुज़ारे थे।
विरसाविया गोंचारोवा कहती हैं कि उन्हें कभी-कभी ऑक्सीजन की बहुत कमी महसूस होने लगती है जिसकी वजह से उन्हें चक्कर भी आने लगते हैं।
विरसाविया गोंचारोवा को गाना गाना बेहद पसंद है। साथ ही वह अपने दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करना भी पसंद करती हैं, लेकिन कोरोना काल में वह अपने दोस्तों से दूर ही रही थीं।
विरसाविया गोंचारोवा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी माँ के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
विरसाविया गोंचारोवा को इंस्टाग्राम पर काफी पॉजिटिव मैसेज मिलते हैं, जिससे देख वह बेहद खुश होती हैं।
विरसाविया गोंचारोवा कहती हैं कि भले ही उनका दिल बाकी लोगों से अलग है, लेकिन ये अनोखा है इसलिए वह इसके साथ खुश हैं।

Instagram @virsaviya_art_heart