फ़ोटो

Published: Dec 30, 2022 11:45 AM IST

Rishabh Pant Accidentमां को सरप्राइज देने घर जा रहे थे ऋषभ पंत; रास्ते में हो गए हादसे का शिकार, देखें एक्सीडेंट की तस्वीरें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का आज सुबह दिल्ली से रुड़की आते समय कार एक्सीडेंट हुआ। इस एक्सीडेंट में ऋषभ को काफी चोट आई है। पंत के करीबी सूत्रों ने बताया कि, वह अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे। इसलिए वह देर रात  रुड़की के लिए निकले। 

इस भीषण हादसे में ऋषभ पंत के सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।
ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है।
सूत्र ने कहा, “जब कार दिल्ली नरसन बॉर्डर पर डिवाइडर से टकराई तब पंत खुद गाड़ी चला रहे थे। उन्हें तुरंत सक्षम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आगे के इलाज के लिए मैक्स अस्पताल ले जाया जाएगा।”
डीडीसीए के सचिव सिद्धार्थ साहिब सिंह ने एक बयान में कहा, “हम सभी चिंतित हैं, लेकिन शुक्र है कि उनकी हालत स्थिर है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
ऋषभ पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच एनएच-58 पर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में घायल क्रिकेटर के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनके समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।