फ़ोटो

Published: Oct 10, 2020 12:13 PM IST

फोटो ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह की ज़िंदगी के अनसुने पहलू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम


उनका जन्म राजस्थान के एक सिख परिवार में हुआ था। पहले उनका नाम जगजीवन सिंह था बाद में उन्होंने इसे जगजीत सिंह कर लिया था। जगजीत सिंह ने 1961 में अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो में गाने से शुरू की थी।

जगजीत सिंह ने संगीत की शुरुआती शिक्षा पंडित छगन लाल शर्मा और उस्ताद जमाल खान से ली थी। 1965 में जगजीत सिंह अपने परिवार को बिना बताए मुंबई आ गए। काफी संघर्ष के बाद उन्हें हिंदी सिनेमा में गाने का मौका मिला।

1967 में जब जगजीत काम ढूंढ रहे थे तब उनकी मुलाकात चित्रा दत्ता से हुई। चित्रा उस वक्त शादीशुदा थीं। लेकिन इसके बावजूद दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। दिसंबर 1969 में चित्रा ने अपने पति को तलाक दे दिया और फिर जगजीत से शादी कर ली थी।
जगजीत सिंह की शादी के बारे में दिलचस्‍प बात यह भी है कि उनकी शादी बहुत ही सादा तरीके से हुई थी और कहा जाता है कि इसमें केवल 30 रुपये का खर्च हुआ था।

चित्रा ने एक इंटरव्यू में जगजीत सिंह के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, ‘जब मैं 22 साल की थी तब मैंने पहली बार जगजीत सिंह का गाना सुना था। मुझे उनकी आवाज बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। लेकिन धीरे-धीरे मैं उनकी आवाज की दीवानी हो गई।’

जगजीत सिंह और चित्रा सिंह एक साथ कॉन्सर्ट करते थे। साल 1980 तक जगजीत सिंह गजल किंग बन चुके थे। प्राइवेट एलबम के साथ जगजीत ने फिल्मों में भी कई गजलें गाईं जिनमें ‘प्रेम गीत’, ‘अर्थ’, ‘जिस्म’, ‘तुम बिन’, ‘जॉगर्स पार्क’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

चित्रा और जगजीत सिंह का एक बेटा विवेक हुआ। 20 साल की उम्र में विवेक की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस घटना ने जगजीत और चित्रा को अंदर तक तोड़ दिया।
23 सितंबर, 2011 को ब्रेन हैमरेज होने के कारण जगजीत को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया और 10 अक्टूबर को वह दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन के बाद 2014 में भारत सरकार ने जगजीत सिंह के सम्मान में डाक टिकट जारी किया गया था।