फ़ोटो

Published: Oct 27, 2020 01:58 PM IST

फोटो जानें आखिर क्यों इरफान पठान के 10 साल के अफेयर का हुआ था 'The End'?

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

इरफान पठान का जन्म 27 अक्टूबर 1984 को गुजरात के वडोदरा में हुआ था। इरफान पठान के जीवन का संघर्ष किसी से छुपा नहीं है, वो बचपन में मस्जिद के पीछे बने एक छोटे-से कमरे में रहा करते थे। उनके पिता उसी मस्जिद में मुअज्जिन थे, इरफान अपने पिता और अपने बड़े भाई यूसुफ के साथ मिल कर मस्जिद की साफ-सफाई में भी मदद किया करते थे।

बचपन में क्रिकेट खेलने का शौक दोनों भाइयों को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा देगा, यह उनके परिवार में किसी ने नहीं सोचा था।
इरफान ने करियर की शुरूआत फर्स्ट क्लास मैचों से की थी। उन्होंने पहला फर्स्ट क्लास मैच कि शुरूआत बड़ौदरा की तरफ से 2000 में आंध्रा के खिलाफ किया था। इसके बाद इरफान ने अब तक 113 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिनमें 365 विकेट झटके हैं।

इरफान पठान ने टीम इंडिया के लिए सबसे पहले टेस्ट 23 दिसंबर 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं 2004 में वनडे मैच में पदार्पण किया। टीम इंडिया में इरफान के साथ उनके सगे भाई यूसुफ पठान भी खेल चुके हैं।

इरफान के नाम टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने का एक खास रिकॉर्ड दर्ज है। दरअसल 2006 में टीम इंडिया 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये पाकिस्तान गयी थी। इस सीरीज में उन्होंने एक मैच के पहले ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट झटके थे। यह हैट्रिक बेहद खास थी, क्योंकि इरफान टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले विश्व के सबसे पहले गेंदबाज बने थे।

इरफान पठान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। इरफान का दिल ऑस्ट्रेलिया में भारतीय राजनयिक की बेटी शिवांगी देव पर आ गया था।।दोनों का अफेयर पूरे 10 साल तक चला। दोनों के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे,और दोनों के प्रेम का सिलसिला वहीं पर खत्म हो गया।
शिवांगी से ब्रेकअप के बाद इरफान की लाइफ में जिद्दा की मॉडल सफा बेग की एंट्री हुई। दोनों की मुलाकात दुबई में एक पारिवारिक समारोह में हुई और दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया। सफा बेपनाह हुस्न की मल्लिका हैं और इरफान से 10 साल छोटी हैं। दोनों की शादी की खबरों ने एक बार जरूर लोगों को चौंकाया था।
फिलहाल इरफान आईपीएल में कॉमेंटरी कर रहे हैं।