फ़ोटो

Published: May 30, 2021 06:55 PM IST

गैलरीरजनीकांत, प्रभास से लेकर थलपति विजय तक, सबसे अधिक भुगतान पाने वाले दक्षिण अभिनेता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
मलयालम सुपरस्टार ममुथी एक ऐसा नाम है, जिसके होने से ही फिल्म सुपरहिट हो जाती है। मामूट्टी ने ‘ममंगम’, ‘गणगंधर्वन’, ‘उंडा’ और ‘मधुरा राजा’ जैसी 4 फिल्म के लिए करीब 33.5 करोड़ रुपये चार्ज किया था।
‘बाहुबली’ की रिलीज के बाद से प्रभास भारत के पहले पैन इंडिया स्टार बन गए हैं। अभिनेता की फिल्म ‘साहो’ 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म के प्रभास ने 35 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।
तमिल सिनेमा के टॉप सुपरस्टार्स में से एक विजय ने 2019 में 30 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद विजय हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मास्टर में नजर आए।
रजनीकांत भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम है, जिसमें मात्रा होने से ही फिल्म ब्लॉकबस्टर होना तय मानी जाती है। रजनीकांत सबसे बड़े भारतीय सुपरस्टारों में से एक हैं, जिन्होंने 2019 में ‘पेट्टा’ की मेगा सफलता के कारण 100 करोड़ रुपये कमाए।
सुपरस्टार मोहनलाल मलयालम फिल्मों का बेहद बड़ा नाम है। ममूटी के बाद मोहनलाल ही वह अभिनेता है, जिन्होंने मलयालम फिल्मों को अन्य भाषा की फिल्मों के बराबर तक लाने में बड़ी भूमिका है। अगर कमाई की बात कारण तो 2019 में उन्होंने 64.5 करोड़ रुपये कमाए थे।
‘विश्वसम’ की रिलीज के साथ, तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार ने तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक दी। इस फिल्म से अजित ने 40.5 करोड़ रुपये कमाए थे।
धनुष ने असुरन और इनाई नोकी पयूम थोटा जैसी फिल्मों के लिए 31.75 करोड़ रुपये चार्ज किया था।
2019 में कोई रिलीज़ नहीं होने के बावजूद, कमल हासन ने बिग बॉस तमिल के तीसरे सीज़न के लिए 34 करोड़ रुपये कमाए।
तेलुगु के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक महेश बाबू ने ‘महर्षि’ की रिलीज के बाद प्रभास की रिलीज के बाद 35 करोड़ रुपये की बड़ी कमाई की थी.