फ़ोटो

Published: Feb 14, 2024 07:15 AM IST

Valentine Day 2024आज है प्यार का त्योहार वैलेंटाइन डे 2024, इस खास दिन पर अपने पार्टनर को इन शायरियों से करें विश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
नवभारत डिजिटल डेस्क: आज 14 फरवरी यानि बुधवार को प्यार का त्योहार वैलेंटाइन डे 2024 का खास दिन है। इस खास दिन के मौके पर अपने लव पार्टनर या लाइफ पार्टनर को खास संदेश भेजकर इस दिन की शुरूआत करते है।
नवभारत डिजिटल डेस्क: आज 14 फरवरी यानि बुधवार को प्यार का त्योहार वैलेंटाइन डे 2024 का खास दिन है। इस खास दिन के मौके पर अपने लव पार्टनर या लाइफ पार्टनर को खास संदेश भेजकर इस दिन की शुरूआत करते है।
इस वैलेंटाइन डे दिन की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी। ‘ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉरिजन’ नाम की किताब के मुताबिक, रोम में एक पादरी थे जिनका नाम के संत वैलेंटाइन था। जहां पर वे दुनिया में प्यार को बढ़ावा देने में विश्वास रखते थे।
राजा ने पादरी संत वैलंटाइन को ’14 फरवरी, 269′ ईसा पूर्व में फांसी पर चढ़ा दिया। उस दिन से हर साल इस दिन को प्यार का दिन यानी वैलेंटाइन डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।
वैलेंटाइन डे का का नाम संत वैलेंटाइन ने रखा था. जहां पर संत वैलेंटाइन ने अपनी मौत के दौरान अपनी आंखों को जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को अपनी आंखों को दान कर दीं और उन्होंने एक पत्र में लिखा ‘तुम्हारा वैलेंटाइन’।