फ़ोटो

Published: Sep 10, 2021 04:46 PM IST

Happy Birthday Tulip Joshiफिल्मों में मिली असफलता के बाद तुलिप जोशी ने छोड़ा एक्टिंग करियर, अब ऐसे जी रही है लाइफ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Tulip Joshi left acting career after the failure in films: साल 2002 में यशराज की फिल्म 'मेरे यार की शादी है' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली तुलिप जोशी (Tulip Joshi) का आज जन्मदिन है। आदित्य चोपड़ा इस दौरान एक शादी में शामिल होने गए थे वहां पर उन्होंने तुलिप को देखा और अदाकारा को ऑडिशन के लिए आने को कहा। ऑडिशन और हिंदी की ट्रेनिंग लेने के बाद आदित्य ने तुलिप जोशी को अपनी फिल्म 'मेरे यार की शादी है' के लिए साइन कर लिया। साल 2002 में जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तब दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया और अदाकारा के अभिनय की भी खूब तारीफ हुई। कुछ सालों तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहतरीन फिल्में करने के बाद धीरे-धीरे असफलता ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद तुलिप जोशी ने विनोद नायर से शादी कर ली। इसी बीच अभिनेत्री ने साल 2007 में अपना ट्रेनिंग और मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म (KIMMAYA) की स्थापना की। देखें तस्वीरें- (फोटो साभार- @ Tulip Joshi)
Tulip Joshi left acting career after the failure in films: साल 2002 में यशराज की फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली तुलिप जोशी (Tulip Joshi) का आज जन्मदिन है। आदित्य चोपड़ा इस दौरान एक शादी में शामिल होने गए थे वहां पर उन्होंने तुलिप को देखा और अदाकारा को ऑडिशन के लिए आने को कहा। ऑडिशन और हिंदी की ट्रेनिंग लेने के बाद आदित्य ने तुलिप जोशी को अपनी फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ के लिए साइन कर लिया। साल 2002 में जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तब दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया और अदाकारा के अभिनय की भी खूब तारीफ हुई। कुछ सालों तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहतरीन फिल्में करने के बाद धीरे-धीरे असफलता ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद तुलिप जोशी ने विनोद नायर से शादी कर ली। इसी बीच अभिनेत्री ने साल 2007 में अपना ट्रेनिंग और मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म (KIMMAYA) की स्थापना की। देखें तस्वीरें- (फोटो साभार- @ Tulip Joshi)