फ़ोटो

Published: Mar 17, 2024 01:10 PM IST

Holi Party Dupattaहोली पार्टी में जलवा बिखेरेंगे ये एक से बढ़कर एक दुपट्टे, बांधनी तो गोटा वर्क की शानदार रेंज, देखें यहां

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: जैसा कि, हम जानते है होली का त्योहार (Holi 2024) 25 मार्च सोमवार को मनाया जाने वाला है इस दिन को लेकर हर किसी की उत्सुकता बढ़ी हुई है। इस शानदार मौके पर हर कोई होली के रंगों के साथ पार्टी का आयोजन भी करते है। इस खास मौके पर आपको भी तैयार होकर जाना है तो ऐसे ही सिंपल सूट या लॉन्ग कुर्ते (Holi Party Style) पर हम आपको शानदार दुपट्टे बताएगें जो आपके कपड़े की रौनक को पार्टी में बढ़ा देगें।
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: जैसा कि, हम जानते है होली का त्योहार (Holi 2024) 25 मार्च सोमवार को मनाया जाने वाला है इस दिन को लेकर हर किसी की उत्सुकता बढ़ी हुई है। इस शानदार मौके पर हर कोई होली के रंगों के साथ पार्टी का आयोजन भी करते है। इस खास मौके पर आपको भी तैयार होकर जाना है तो ऐसे ही सिंपल सूट या लॉन्ग कुर्ते (Holi Party Style) पर हम आपको शानदार दुपट्टे बताएगें जो आपके कपड़े की रौनक को पार्टी में बढ़ा देगें।
होली के मौके पर आप पार्टी में बनारसी दुपट्टा सिंपल सूट औऱ लुक के लिए पहन सकती है। इस दुपट्टे की चमक से आपको रॉयल टच मिलेगा। सिंपल से लेकर हैवी बनारसी दुपट्टे मार्केट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलते है, जो आपके लुक को बढ़ा देते है।
वेलवेट सूट तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन होली के मौके पर आप अपने सिंपल सूट के साथ जरी वर्क वाले वेलवेट दुपट्टा पहनती है तो शानदार ऑप्शन में से एक है। यह दुपट्टा आपके लुक को रिच बनाने के लिए होता है।
होली है और पारंपरिक बांधनी या जयपुरी प्रिंट वर्क वाले दुपट्टे की बात ना हो तो फेस्टिवल कम ही नजर आता है ऐसे में ही होली पार्टी में आप बंधनी प्रिंट या फिर जयपुरी प्रिंट दुपट्टा वियर करती है तो आप ही पार्टी में चमकते नजर आएंगे।
मिरर वर्क वाले दुपट्टे आज भी लेटेस्ट ट्रेंड बने हुए है यह साड़ी, लहंगा, सूट, दुपट्टा या फिर वेस्टर्न आउटफिट हर जगह इस पैटर्न को पसंद किया जाता है। वहीं पर इसे फेस्टिवल के मौके पर आप अपने एथनिक लुक के लिए इस शानदार दुपट्टे को ट्राई कर सकते है।
गोटा और लेस वर्क किए हुए दुपट्टा एथनिक लुक में फेस्टिव वाइब जोड़ने के लिए काफी होते हैं, इसलिए इस बार होली पर सूट के साथ हैवी गोटा वर्क या फिर लेस वर्क दुपट्टा पेयर कर सकती हैं जहां पर इस दुपट्टे की चमक शानदार लगेगी।
होली के मौके पर खुद को पारंपरिक लुक देने के लिए आप सिंपल लाइट वेट सूट के साथ हैवी जरी वर्क दुपट्टा पेयर कर सकती हैं या फिर जरी वर्क की किनारी वाला दुपट्टा पेयर करें। इस तरह के दुपट्टे होली पार्टी में आपकी शान को बढ़ा देते है।