आज की खास खबर

Published: Jun 12, 2020 10:35 AM IST

आज की खास खबरअनलॉक के बाद बढ़ने लगे आपराधिक मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लॉकडाउन खुलने के साथ भारत के कई राज्यों से चोरी, डकैती की खबरें आने लगी हैं।पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में मास्क पहने तीन डकैतों ने बीते सप्ताह एक बैंक से 18 लाख लूट लिए।अब अनलॉक होने के बाद घरों से निकलने वाले आम लोगों की बड़ी तादाद को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने लोगों के लिए क्या करें और क्या नहीं करें, की एक सूची जारी की है।इसमें नकदी या कीमती सामान लेकर बाहर नहीं निकलने जैसी कई बातों का जिक्र है।इससे पहले बिहार पुलिस ने भी बीती 29 मई को एक पत्र जारी कर भारी तादाद में प्रवासी मजदूरों की वापसी से कानून-व्यवस्था की समस्या खड़ी होने की आशंका जताई थी।हालांकि विवाद बढ़ने पर बाद में वह पत्र वापस ले लिया गया था।

कोरोना के शुरुआती दौर में लॉकडाउन की वजह से लोगों के घरों में बंद होने की वजह से देश भर में अपराध के आंकड़ों में आश्चर्यजनक रूप से गिरावट आई।बाद में घरेलू हिंसा के मामले कुछ जरूर बढ़े।लेकिन अब चोरी, डकैती और घटनाएं बढ़ने के बाद पुलिस चौकस हो रही है।बढ़ती बेरोजगारी की वजह से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़े हैं।कोलकाता में इसी सप्ताह ऑनलाइन एजेंसी दिलाने के नाम किसी से आठ लाख रुपए ठग लिए गए तो किसी के बैंक खाते से लाखों की रकम निकाल ली गई।रोजाना ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही हैं।

राज्य सरकार के प्रयासों के बावजूद सभी प्रवासी मजदूरों को वांछित रोजगार उपलब्ध कराना संभव नहीं दिखता है।ऐसे में वह लोग खुद को और परिवार को सहारा देने के लिए अनैतिक और गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं।इसका कानून-व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

साइबर अपराधों में 220 प्रतिशत वृद्धि
इस बीच, हाल में साइबर अफराधों में भी तेजी से वृद्धि हुई है।सोशल मीडिया में नौकरी देने के नाम पर बेरोजगारों को ठगने के कई मामले भी सामने आए हैं।कोलकाता में मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से साइबर सिक्योरिटी पर आयोजित एक वेबिनार में साइबर अपराध विशेषज्ञ वीके मंडल का कहना था, लॉकडाउन के दौरान साइबर अपराध के मामलों में 220 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है।लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग करने से बचना चाहिए।साथ ही कॉरपोरेट हाउस को अपने डाटा को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।एमसीसीआई के अध्यक्ष विवेक गुप्ता का कहना था कि लॉकडाउन के दौरान जब लोग घरों से काम कर रहे हैं, साइबर अपराध की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं।

आपराधिक घटनाओं में और वृद्धि संभव
सामाजिक विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में बढ़ती बेरोजगारी के चलते आपराधिक घटनाओं में और तेजी आने का अंदेशा है।समाजशास्त्री प्रोफेसर सुनील कुमार गांगुली कहते हैं, कोरोना और लॉकडाउन की वजह से करोड़ों लोगों का रोजगार छिन जाने के कारण लोगों के लिए दो जून की रोटी जुटाना बहुत मुश्किल हो गया है।राज्य सरकारों के पास प्रवासी मजदूरों के लिए पर्याप्त रोजगार मुहैया कराना भी संभव नहीं है।अगर काम होता तो लोग अपना राज्य छोड़ कर देश के दूसरे राज्यों में क्यों जाते? एक अन्य समाजशास्त्री डॉ।मनोरंजन वैद्य कहते हैं, कोरोना और लॉकडाउन जितना लंबा खिंचेगा आर्थिक परिदृश्य उतना ही गंभीर होगा।ऐसे में आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ सकती हैं।