नवभारत विशेष

Published: Jun 24, 2021 11:35 AM IST

Viral Pics अब इंदिरा गांधी बनने जा रही हैं अदाकारा कंगना रनौत, मुंबई में यूं शुरू हुई तैयारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
After Kangana Ranaut ‘Thalaivi’, now Madam Indira Gandhi will be made, preparing for the role: बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले काफी समय से तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस बिग बजट फिल्म में अभिनेत्री जयललिता की भूमिका अदा करती दिखाई देंगी। अभिनेत्री ने इसकी शूटिंग हाल ही में पूरी की हैं अब सिर्फ फिल्म रिलीज का इंतजार है। इसी बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म की तैयारी शुरू की है। इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई देंगी। इस फिल्म के लिए कंगना प्रॉस्थेटिक मेकअप का ट्रायल करती दिखाई दी। इसकी कुछ तस्वीरें भी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'हर किरदार एक नई यात्रा की एक खूबसूरत शुरुआत है। आज हम ने फिल्म इमरजेंसी इंदिरा की यात्रा शुरू की। बॉडी, फेस स्कैन और कास्ट लिया ताकि लुक सही हो। मणिकर्णिका प्रोडक्शन की बहुत ही खास फिल्म होगी।' देखें तस्वीरें – (फोटो साभार- @कंगना रनौत)
After Kangana Ranaut ‘Thalaivi’, now Madam Indira Gandhi will be made, preparing for the role: बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले काफी समय से तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस बिग बजट फिल्म में अभिनेत्री जयललिता की भूमिका अदा करती दिखाई देंगी। अभिनेत्री ने इसकी शूटिंग हाल ही में पूरी की हैं अब सिर्फ फिल्म रिलीज का इंतजार है। इसी बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म की तैयारी शुरू की है। इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई देंगी। इस फिल्म के लिए कंगना प्रॉस्थेटिक मेकअप का ट्रायल करती दिखाई दी। इसकी कुछ तस्वीरें भी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा, ‘हर किरदार एक नई यात्रा की एक खूबसूरत शुरुआत है। आज हम ने फिल्म इमरजेंसी इंदिरा की यात्रा शुरू की। बॉडी, फेस स्कैन और कास्ट लिया ताकि लुक सही हो। मणिकर्णिका प्रोडक्शन की बहुत ही खास फिल्म होगी।’ देखें तस्वीरें – (फोटो साभार- @कंगना रनौत)