23:11 PMSep 25, 2020
दिल्ली ने जीत मैच

दिल्ली ने जीत मैच, चेन्नई को 44 रनों से हराया दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाएं. जिसका पीछा करते हुए चेन्नई 131 रनों पर ऑल आउट हो गई. 

22:55 PMSep 25, 2020
18वां ओवर समाप्त

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK )-  18 ओवर के बाद 111/4 , राजेंद्र जडेजा  और धोनी  क्रीज पर मौजूद. राजेंद्र जडेजा  3 गेंद पर 7 रन और धोनी 8 गेंद पर 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर  रहें.

22:52 PMSep 25, 2020
फाफ डु प्लेसिस आउट

चेन्नई को लगा बड़ा झटका, फाफ डु प्लेसिस 43 स्कोर में आउट

22:46 PMSep 25, 2020
17वां ओवर समाप्त

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK )-  17 ओवर के बाद 111/4 , फाफ डु प्लेसिस और धोनी  क्रीज पर मौजूद. फाफ डु प्लेसिस  33 गेंद पर 41 रन और धोनी 7 गेंद पर 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर  रहें.

22:42 PMSep 25, 2020
16वां ओवर समाप्त

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK )-  16 ओवर के बाद 101/4 , फाफ डु प्लेसिस और धोनी  क्रीज पर मौजूद. फाफ डु प्लेसिस  32 गेंद पर 40 रन और धोनी 2 गेंद पर 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर  रहें.

22:39 PMSep 25, 2020
केदार जाधव आउट

चेन्नई को लगा चौथा झटका, केदार जाधव आउट.  उन्होंने अपनी पारी में 21 बॉल पर 26 रन बनाएं। इस दौरान तीन चौके मारे.

22:35 PMSep 25, 2020
15वां ओवर समाप्त

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK )-  15 ओवर के बाद 95/3 , फाफ डु प्लेसिस और केदार जाधव क्रीज पर मौजूद. फाफ डु प्लेसिस  30 गेंद पर 38 रन और केदार जाधव 19 गेंद पर 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर  रहें.

22:28 PMSep 25, 2020
14वां ओवर समाप्त

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK )-  14 ओवर के बाद 84/3 , फाफ डु प्लेसिस और केदार जाधव क्रीज पर मौजूद. फाफ डु प्लेसिस  26 गेंद पर 33 रन और केदार जाधव 17 गेंद पर 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर  रहें.

22:19 PMSep 25, 2020
13वां ओवर समाप्त

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK )-  13 ओवर के बाद 71/3 , फाफ डु प्लेसिस और केदार जाधव क्रीज पर मौजूद. फाफ डु प्लेसिस  25 गेंद पर 32 रन और केदार जाधव 12 गेंद पर 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर  रहें.

22:17 PMSep 25, 2020
12वां ओवर समाप्त

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK )-  12 ओवर के बाद 60/3 , फाफ डु प्लेसिस और केदार जाधव क्रीज पर मौजूद. फाफ डु प्लेसिस  21 गेंद पर 23 रन और केदार जाधव 10 गेंद पर 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर  रहें.

Read more


दुबई. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की दुबई में धमाकेदार शुरुआत हो गई है।  इस सीजन में अभी तक छह मैच खेले जा चुके हैं। वहीं आज सातवाँ मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच दुबई अंतराष्ट्रीय स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाएगा। जो भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

चेन्नई और दिल्ली ने इस सीजन में जीत से आगाज किया था। ऐसे में दोनों टीमों में यह मुकाबला बड़ा ही रोमांचक होनेवाला है। दिल्ली जहां मैच जीत कर अपनी लय बरक़रार रखने की कोशिश में होगी, वहीं चेन्नई राजस्थान के हाथों मिली हार को भुलाकर पॉइंट्स टेबल में आगे रहने की कोशिश करेगी।