नवभारत विशेष

Published: Jun 20, 2022 07:00 PM IST

Nashikसुरगाणा में जिला परिषद स्कूल की हालत खस्ता, लिखित आश्वासन के बाद भी नहीं हुई मरम्मत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सुरगाणा: सुरगाणा पंचायत समिति (Surgana Panchayat Samiti) के सांबरखल गांव (Sambarkhal Village) के जिला परिषद स्कूल (Zilla Parishad School) खस्ताहाल में पहुंच गया है, जिसे लेकर श्रमजीवी संगठन की ओर से पंचायत समिति कार्यालय के बाहर आंदोलन किया। इस दौरदान श्रमजीवी संगठन के राजू राऊत, दिनेश मिसाल, केशव गुंबाडे, सीताराम सापटे सहित विद्यार्थी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

इस दौरान राजू राउत ने कहा कि 2021 में हुई बारिश से जिला परिषद स्कूल की इमारत को नुकसान पहुंचा है। इस बारे में नागरिकों ने पंचायत समिति को ज्ञापन देकर स्कूल मरम्मत की मांग की थी, लेकिन गट शिक्षाधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

गट शिक्षाधिकारी ने दिया था मरम्मत करने का आश्वासन

स्कूल की मरम्मत करने की मांग को लेकर श्रमजीवी संगठन ने 13 अप्रैल को पंचायत समिति कार्यालय के बाहर आंदोलन किया। गट शिक्षाधिकारी ने 15 जून तक स्कूल मरम्मत का लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक स्कूल की मरम्मत नहीं की गई है, जिसे लेकर संगठन ने सोमवार से आंदोलन शुरू किया। जब तक स्कूल की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन शुरू रखने की चेतावनी संगठन ने दी है।