नवभारत विशेष

Published: Oct 14, 2021 01:11 AM IST

आज का भविष्य, गुरूवार, 14 अक्टूबर 2021

आज का भविष्य– गुरूवार 14 अक्टूबर 2021
आज जन्म लिये बालक का फल–
आज जन्म लिया बालक बुद्धिमान, विनोदी, चतुर, चंचल तथा स्वविवेकी होगा, इनकी शिक्षा उत्तम रहेगी। ये शीघ्र ही किसी से भी मित्रता कर लेते हैं। माता पिता के प्रति इनका झुकाव रहेगा।
मेष– आप रिश्तों को सहज रखने की कोशिश करेंगे, जिसका कुछ लोग अनुचित लाभ उठाने का प्रयास करेंगे। सोचे हुये कार्यों में सफलता प्रापत होगी।
वृषभ– जीवनसाथी के साथ मतभेद रह सकते हैं, प्रापर्टी संबंधी विवाद के समाधान की संभावना है। आजीविका के प्रयासों में उन्नति होगी, साहस बना रहेगा।
मिथुन– पारिवारिक अपेक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रहेंगे, जिससे परिजन नाराज हो सकते हैं। मित्रता आपके लिये हितकर रहेगी, यात्रा में यथेष्ठ सावधानी रखें।
कर्क– कार्यक्षेत्र में अप्रत्याशित सफलता के आसार हैं, हाथ में लिया गया काम पूरा होगा। खानपान पर नियंत्रण रखकर कार्य करें, उदर विकार से कष्ट हो सकता है।
सिंह– सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी उपस्थिति नया उत्साह भर देगी, नये की शुरूआत हो सकती है, आमोद प्रमोद के साधनों में वृद्धि का योग है, संयम रखकर कार्य करें।
कन्या– बेहतर भविष्य के लिये आपको कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं, स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अतिथि वृश्चिकमन होगा, लाभ तथा यश प्राप्त होने का प्रबल योग है।
तुला– खानपान में लापरवाही के चलते स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, नौकरी में तरक्की का योग है। संतान कार्यों में तथा लेखन सृजन के कार्याें में सफलता मिलेगी।
वृश्चिक– अधिकारियों से काम के संबंध में उचित आश्वासन मिलेगा, शीघ्रता में कोई निर्णय न लें। नवीन निर्माण कार्यों में उन्नति होगी, संयम से कार्य करना हितकर रहेगा।
धनु– आप दूसरों के सहयोग के लिये हमेशा तैयार रहेंगे, साहस, पराक्रम एवं कामकाज के प्रति उत्साह रहेगा। सामाजिक कार्यों में रूचि रहेगी। मित्रता उपयोगी रहेगी।
मकर– प्रस्तावित योजनाएं बाधित हो सकती है, सुनी बातों पर कोई निर्णय न लें। मित्रों एवं कुटुम्बियों के सहयोग से आर्थिक समस्या दूर होगी। सतर्कता रखें।
कुम्भ– नए संपर्को में सावधानी बरतें, लोग विश्वास में लेकर धोखा दे सकते हैं। मांगलिक कार्यों पर खर्च होगा, मनोरंजन, आमोद प्रमोद के साधनों में वृद्धि होगी।
मीन– घरेलू उलझनें परेशान करेंगी, नकारात्मक सोच से बना बनाया काम बिगड़ सकता है। विशेष श्रम एवं प्रयास करने से सफलता प्राप्त होगी। संयम रखें।

व्यापार-भविष्य–
आश्विन शुक्ल नवमीं को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के प्रभाव से गुड, खांड, जौ, गेहूं, चना, रूई कपास, चांदी, सोना के भाव में मंदी होगी। जीरा, धनियां के भाव पूर्ववत रहेंगे। वायदा विचारा आज 11 बजकर 10 मिनिट से 20 मिनिट रूख पर व्यापार करना लाभप्रद रहेगा। भाग्यांक 3116 है।