नवभारत विशेष

Published: Aug 13, 2021 09:45 AM IST

Raksha Bandhan 2021गुजरात के स्कूल में प्रिंसिपल और स्वयंसेवकों ने मिलकर सीमा पर तैनात जवानों के लिए इकट्ठा की 30,000 राखियां 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Picture Credit: Twitter

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार आ रहा है। इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार 22 अगस्त को पुरे देश में मनाया जायेगा। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा का धागा बांधती है। इन साल गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) के एक स्कूल ने रक्षाबंधन से पहले, सीमा पर तैनात जवानों को इस रक्षाबंधन पर भेजी जाने वाली 30,000 से अधिक राखियां एकत्र की हैं।

जो जवानों को रक्षाबंधन से पहले भेजी जाएगी। यह राखी का त्यौहार उनके लिए भी खास बनाएंगे। तो देश के लिए सीमा पर तैनात है। इस बारे स्कूल में प्रिंसिपल संजय बछव  ने कहा कि वह इस राखी को अरुणाचल प्रदेश में कारगिल, सियाचिन, गालवान और चीन सीमा पर तैनात जवानों को हम यह राखी भेजेंगे।

 देखें ट्वीट 

रक्षाबंधन के उत्सव के अवसर से पहले, स्कूल के प्रिंसिपल ने सीमाओं पर तैनात सैनिकों को भेजने के इच्छुक लोगों से राखी इकट्ठा करने का नेक काम किया है।