23:44 PMSep 20, 2020
दिल्ली की जीत

दिल्ली ने जीता मैच सुपर ओवर में पंजाब को हराया. सुपर ओवर ने पंजाब सिर्फ दो रन बना सकी. 

23:37 PMSep 20, 2020
बॉल 3

पूरण को रबाडा ने किया आउट 

23:34 PMSep 20, 2020
राहुल आउट

राहुल आउट, अक्सर पटेल ने पकड़ा कैच

23:33 PMSep 20, 2020
सुपर ओवर शुरू

सुपर ओवर शुरू, राहुल और पूरन क्रीज पर आये. रबाडा की पहली गेंद पर राहुल ने लिए 2 रन 

 

23:29 PMSep 20, 2020
मैच हुआ टाई

दिल्ली और पंजाब के बीच खेला जा रहा मैच टाई हो गया है. पंजाब की टीम आखरी बॉल पर एक रन नहीं बना पाई. 

23:23 PMSep 20, 2020
मयंक अग्रवाल हुए आउट

मयंक अग्रवाल हुए आउट. 60 गेंद में बनाएं 89 रन. 

23:20 PMSep 20, 2020
19 वां ओवर समाप्त

रबाडा की दूसरी गेंद पर चौका, मयंक अग्रवाल गजब फॉर्म में. रबाडा को ऐसे शॉट खेलना आसान नहीं.

चौथी गेंद पर चौका. कैच छूट गया कप्तान श्रेयस अय्यर से..चौका भी मिला. ये मैच छोड़ दिया है अय्यर ने? 

आखिरी गेंद पर एक रन मिला. ओवर में 13 रन बन गए. आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत.

23:20 PMSep 20, 2020
18 वां ओवर समाप्त

मयंक अग्रवाल ने मोहित शर्मा की पहली गेंद पर छक्का लगाया. प्वाइंट के ऊपर से गेंद 6 रन के लिए गई. मयंक का अर्धशतक पूरा.

तीसरी गेंद पर भी छक्का. इस बार लॉन्ग ऑन के ऊपर से. ओवर में कुल 17 रन आ गए. 2 ओवर में 25 रनों की जरूरत. पंजाब की टीम मैच में बनी हुई है.

23:10 PMSep 20, 2020
जीत के लिए चाहिए 14 बॉल पर 26 रन

पंजाब को जीत के लिए चाहिए 14 बॉल पर 26 रन, चार विकेट हांथ में. 

23:06 PMSep 20, 2020
17 वां ओवर समाप्त

नौकिया की पहली गेंद पर चौका. मयंक अग्रवाल ने मिड ऑफ के ऊपर से चौका निकाल दिया. तीसरी गेंद पर भी चौका. एक्स्ट्रा कवर्स बाउंड्री पर चार रन गए. पंजाब का स्कोर हुआ 105/6. 

Read more


दुबई: कोरोना संकट (Corona Virus) के बीच क्रिकेट का महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वा संस्करण यूनाइटेड अरब अमीरात (United Arab Emirates) में शुरू हो गया है. शनिवार को अबुधाबी में खेले गए सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गत सीजन विजेता मुंबई इंडियन को पांच विकेट से हरा दिया. इसी के साथ चेन्नई ने जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत की. रविवार को सीजन का दूसरा मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच दुबई (Dubai) के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का आयोजन भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे शरू होगा.