23:31 PMSep 21, 2020
बैंगलोर ने जीत मैच

बैंगलोर ने जीत मैच, हैदराबाद को दस रन से हराया. डेल स्टेन ने संदीप शर्मा का आखरी विकेट लेकर जिताया मैच. 

23:25 PMSep 21, 2020
बैंगलोर को जीत के लिए एक विकेट की जरुरत

बैंगलोर को मैच जितने के लिए एक विकेट की जरुरत. वहीं हैदराबाद को छह बॉल पर चाहिए 18 रन. 

23:21 PMSep 21, 2020
मिचेल मार्श आउट

मिचेल मार्श बिना खाता खोले आउट 

 

23:18 PMSep 21, 2020
रशीद खान हुए आउट

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आठवा झटका लगा है. रशीद खान 5 गेंदों पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका लगाया.

 

23:16 PMSep 21, 2020
भवनेश्वर कुमार आउट

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को तीसरा झटका लगा है. भवनेश्वर कुमार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. 

23:15 PMSep 21, 2020
17 वां ओवर समाप्त

सनराइजर्स हैदराबाद- 17 ओवर के बाद 135/6 रशीद खान और भुबनेश्वर कुमार क्रीज पर मौजूद हैं. रशीद खान 2 गेंदों पर 5 रन और भुबनेश्वर कुमार 0 बैटिंग कर रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 164 रनों का लक्ष्य दिया है.

23:09 PMSep 21, 2020
अभिषेक शर्मा 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को छठा झटका लगा है. अभिषेक शर्मा 4 गेंदों पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका लगाया

23:03 PMSep 21, 2020
प्रियम गर्ग आउट

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पांचवा झटका लगा है. प्रियम गर्ग 13 गेंदों पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका लगाया.

23:00 PMSep 21, 2020
16 वां ओवर समाप्त

सनराइजर्स हैदराबाद- 16 ओवर के बाद 127/4 अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग क्रीज पर मौजूद हैं. अभिषेक शर्मा 2 गेंदों पर 5 रन और प्रियम गर्ग 11 गेंद पर 11 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 164 रनों का लक्ष्य दिया है.

22:56 PMSep 21, 2020
विजय शंकर बिना खाता खोले आउट

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को तीसरा झटका लगा है. विजय शंकर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. 

Read more


दुबई: क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां संस्करण शुरू हो गया है. कोरोना वायरस (Corona Virus) के संकट को देखते हुए इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजन यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (United Arab Emirates) में किया जा रहा है. 19 सितंबर से शुरू हुए आईपीएल के दो मैच खेले जा चुके हैं. आज टूर्नामेंट का तीसरा मैच रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (Royal Challenger Bangalore) और सनराइजर हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच दुबई अंतराष्ट्रीय स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाने वाला है. मैच का आयोजन भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.