निशानेबाज़

Published: May 26, 2023 03:46 PM IST

निशानेबाज़भूगोल बताता है दुनिया गोल, अब सीखो नया शब्द ‘सेंगोल’

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, हमने हिंदी और अंग्रेजी के तमाम शब्दकोश छान मारे लेकिन कहीं ‘सेंगोल’ शब्द नहीं मिला. समझ में नहीं आता कि कुछ नए और अनोखे शब्द कहां से टपक पड़ते हैं.’’ हमने कहा, ‘‘नए शब्दों का समावेश होने से भाषा समृद्ध होती है. भाजपा ने भाषा को भूषण प्रदान किया है. वह अपनी जरूरत के मुताबिक चुन-चुनकर नए शब्द गढ़ती है या कहीं से उठाकर ले आती है. उसकी इस खोज या अन्वेषण की दाद देनी होगी.’’ पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, दाद-खाज की बात क्यों कर रहे हैं? अब तक लोगों ने भूगोल पढ़ा था जिसमें दुनिया को गोल बताया गया था. खुशी के मौके पर ढोल बजाया जाता है. ढोल में पोल के बारे में आपने सुना ही होगा. हाईवे पर जगह-जगह टोल मिलेंगे. अखबारी कागज या न्यूजप्रिंट का रोल आपने देखा होगा. डोसे-इडली का घोल भी दूकान में मिलता है. कुछ मामले ऐसे रहते हैं जिनमें बड़ा लोचा या झोल रहता है. कुछ लोग सामान खरीदते समय तोल-मोल के बारे में बहुत सजग रहते हैं. शर्ट-पैंट में बटन होल होते हैं लेकिन सेंगोल शब्द तो हमने हिंदी में कभी सुना ही नहीं था.’’ हमने कहा, ‘‘नहीं सुना तो यह आपका अज्ञान था. शब्द संपदा बढ़ाइए. बिना किसी संकोच के सेंगोल को अपनाइए. यह शब्द तमिल का है और बीजेपी भविष्य में तमिलनाडु की सत्ता हासिल करने का सपना देखती है. सेंगोल का अर्थ है राजदंड! जब देश आजाद होने जा रहा था तब ब्रिटिश वाइसराय लार्ड लुई माउंटबेटन ने पं. जवाहरलाल नेहरू से पूछा कि प्रतीकात्मक रूप से सत्ता हस्तांतरण कैसे किया जाए? नेहरू ने अगले गवर्नर जनरल बनने जा रहे चक्रवर्ती राजगोपालाचार्य या राजाजी से इस बारे में राय ली. राजाजी ने कहा कि दक्षिण भारत में जब एक राजा दूसरे राजा को गद्दी सौंपता था तब समारोहपूर्वक उसके हाथों में सेंगोल या राजदंड पकड़ा देता था. राज्याभिषेक में इसका ऐतिहासिक महत्व है. अब यह सेंगोल प्रयागराज के एक म्यूजियम से लाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी इसे स्वीकार करेंगे और फिर स्पीकर की कुर्सी के बगल में रखा जाएगा.’’ पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज पहले हिंदी में कारसेवा शब्द भी प्रचलित नहीं था. पंजाबी में घर को कार कहते हैं. राजन्मभूमि आंदोलन के समय संघ और बीजेपी ने कारसेवा और कारसेवक जैसे शब्द प्रचलित किए थे. आप चाहे तो हिंदी में बीजेपी का योगदान विषय पर रिसर्च कर सकते हैं.’’