निशानेबाज़

Published: Jun 02, 2022 03:41 PM IST

निशानेबाज़एक मुद्दा बिल्कुल नया, राज्य की CM बनना चाहती हैं सुप्रिया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार की सुपुत्री और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने तुलजा भवानी माता से मन्नत मांगी है कि अब उनकी पार्टी को मुख्यमंत्री पद मिल जाए. यदि ऐसा हुआ तो वो सारे पार्टीजनों को साथ लेकर पुन: दर्शन के लिए आएंगी.’’

हमने कहा, ‘‘सच्चे मन से श्रद्धापूर्वक ध्यान लगाओ तो माता का आशीर्वाद अवश्य मिलता है. तुलजा भवानी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को भवानी तलवार दी थी. अब सुप्रिया पर भी प्रसन्न होंगी तो उन्हें सीएम बना देंगी. सुप्रिया को भजन गाना चाहिए- कामना पूरन करो महारानी! किसी पर मातारानी की कृपा हो जाए तो क्या नहीं हो सकता!’’

पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, महाराष्ट्र की राजनीति के असली किंगमेकर और महाविकास आघाड़ी के शिल्पकार तो सुप्रिया के पापा शरद पवार ही हैं. वे खुद अपनी बेटी को सीएम बनवा सकते हैं. पवार कह सकते हैं कि हमारी पार्टी के विधायकों की संख्या ज्यादा है इसलिए उद्धव पद से हट जाएं और सुप्रिया को चांस दें.’’

हमने कहा, ‘‘शरद पवार की दुविधा समझिए. उन्हें अपनी बेटी और भतीजे, दोनों का ध्यान रखना है. इसलिए उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति अजीत पवार को सौंप रखी है और केंद्रीय राजनीति के लिहाज से सुप्रिया को संसद सदस्य के रूप में भेजा है. यदि सुप्रिया सीएम बन गईं तो अजीत क्या करेंगे?’’

पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, जब सीएम की सीट खाली ही नहीं है तो इतनी अटकलें लगाकर क्या फायदा? यदि किसी महिला को मुख्यमंत्री पद देने की चर्चा चली तो शिवसेना भी पीछे नहीं रहेगी. शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने कहा कि राज्य में शिवसेना 25 वर्षों से मुख्यमंत्री पद के लिए पूजा कर रही थी. उसकी ओर से रश्मि ठाकरे सीएम बनने के लिए तैयार हैं. अभी मन्नत माननेवाली सुप्रिया का नंबर तो 25 वर्ष बाद लगेगा.’’

हमने कहा, ‘‘समय कैसे करवट लेता है, यह कोई नहीं जानता. व्यक्ति के हाथ में सिर्फ कर्म है, फल देने वाला ईश्वर है. फिर भी कहा गया है कि जहां चाह, वहां राह!’’