निशानेबाज़

Published: Jan 25, 2023 03:05 PM IST

निशानेबाज़लड़की में चाहिए इंदिरा-सोनिया जैसे गुण, राहुल गांधी बना रहे शादी का मन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपनी दादी इंदिरा गांधी के बारे में कहा कि वह मेरे जीवन का सबसे बड़ा प्रेम थी. मेरा दूसरा प्रेम मेरी माता के प्रति है. इस पर उनसे पूछा गया कि आप कैसी लड़की से शादी करना पसंद करेंगे? क्या ऐसी लड़की चाहेंगे जिसमें आपकी दादी जैसे गुण हों. इस पर राहुल का जवाब था कि ऐसी लड़की जिसमें मेरी दादी और मां दोनों के समान गुण हों. यदि ऐसा हो तो बहुत अच्छा रहेगा. निशानेबाज, राहुल के इस विचार पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?’’

हमने कहा, ‘‘पहली बात तो यह कि राहुल शादी के मामले में बहुत लेट हो गए. वे सामान्य जीवन जीते तो कई वर्ष पहले विवाह कर लेते. उनकी रुचि और मर्जी नहीं होने पर भी सोनिया गांधी उन्हें ठेल-ठेल कर राजनीति में लाने का प्रयास करती रहीं. याद कीजिए, जब राहुल पर कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए जोर डाला जा रहा था तो उन्होंने अपनी मां से कहा था कि राजनीति जहर है.’’

पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, जीवन में हर चीज अपनी मर्जी की नहीं होती. राजनीति की रियासत तो संभालनी ही पड़ती है. रही बात शादी के लिए लेट होने की तो आपको बता दें कि 1969 में चंद्रमा के धरातल पर नील आर्मस्ट्राँग के बाद दूसरा कदम रखनेवाले अंतरीक्ष यानी एडसिन एल्ड्रिन 95 वर्ष की उम्र में विवाह करने जा रहे हैं. राहुल की हालत ऐसी है – न जाने किसके वास्ते हूं मैं, न जाने कौन है मेरे लिए. काफी पहले किशोर कुमार ने मजेदार गीत गाया था जिसके जरूरत है जरूरत है, जरूरत है, एक श्रीमती की, कलावती की, सेवा करे जो पति की.’’

हमने कहा, ‘‘जमाना बदल गया है, अब पति की सेवा करनेवाली पत्नी नहीं मिलती. वह अपना स्वतंत्र करिअर बनाती है. राहुल की इच्छा ऐसी लड़की से शादी करने की इच्छा है जो इंदिरा गांधी के समान दृढ़निश्चयी और सख्त हो. सोनिया के समान रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने का हुनर जानती हो.’’ पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, तब तो राहुल को ऐसी लड़की के इंतजार में गाने दीजिए- मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू, बीती जाए जिंदगानी कब आएगी दू!’’