खेल

Published: Oct 03, 2023 07:45 AM IST

Asian Games 2023आज क्रिकेट में भारत की धमाकेदार शुरुआत, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और एथलेटिक्स पर भी रहेगी नजर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

हांगझोउ: आज यानी 3 अक्टूबर को जहां चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियन गेम्स (Asian Games 2023) का 10वां दिन है।  वहीं इसी के तहत आज क्रिकेट के क्वार्टफाइनल में भारतीय टीम और नेपाल (India Vs Nepal) के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा है।  जहां यशस्वी जायसवाल एशियन गेम्स में पहला शतक जड़ने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन सकते हैं।  उन्होंने अब तक यहां बेहद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कि है।   

इसके अलावा आज बैडमिंटन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, हॉकी, स्क्वैश, तीरंदाजी, रोलर स्केटिंग जैसे खेलों में अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं।  देखा जाए तो भारत ने एशियन गेम्स के शुरुआती 9 दिनों में कुल 60 मेडल जीते, जिसमें 13 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज शामिल रहे। 

वहीं भारत ने बीते 9वें दिन एक भी गोल्ड नहीं जीत पाया।  इस दिन 3 सिल्वर समेत कुल 7 मेडल मिले।  जबकि एक दिन पहले ही यानी 8वें दिन भारत ने 3 गोल्ड समेत 15 पदक अपने नाम किए थे।  पहली बार भारत ने एक दिन में इतने मेडल जीते।  यह अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी रहा है।  वहीं भारत की अब तक की पदक तालिका पर नजर डालें तो, 13 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज के साथ कुल 60 मेडल अब तक मिले हैं।