खेल

Published: Jul 09, 2020 11:04 AM IST

खेल क्रिकेट बड़ौदा बड़ौदा क्रिकेट संघ की AGM 23 जुलाई को

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वड़ोदरा. बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 23 जुलाई को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये आयोजित की जाएगी। बीसीए की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘बीसीए की शीर्ष परिषद ने 23 जुलाई को वेबीनार के जरिये 79वीं एजीएम आयोजित करने का फैसला किया है और इस संबंध में सभी सदस्यों को नोटिस भेज दिया गया है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से लंबे समय से लंबित बकाये का दावा करने के लिये एजीएम महत्वपूर्ण है ताकि बीसीए स्टेडियम की अपनी परियोजना में तेजी ला सके।

बैठक के एजेंडा में केवल दो विषय शामिल हैं। इनमें वित्त वर्ष 2016, 2017, 2018 और 2019 के खातों को मंजूरी देना और वित्त वर्ष 2019-20 के लिये वैधानिक लेखा परीक्षक की नियुक्ति शामिल है। बीसीए ने इसके साथ ही शहर के पांच स्थानों की पहचान भी की है जहां प्रस्तावों को पारित करने के लिये सदस्य अपना मतदान कर सकते हैं तथा कोविड-19 के दिशानिर्देशों को देखते हुए एक समय में एक स्थान पर केवल 15 सदस्यों को आने की अनुमति होगी।(एजेंसी)