क्रिकेट

Published: Jun 14, 2023 07:01 PM IST

ICC Test Ranking WTC Final में जबरदस्त जीत के बाद ICC Test Rankings में Australia के 3 खिलाड़ी टॉप 3 पोजिशन पर, India का बस एक खिलाड़ी है टॉप 10 में

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

-विनय कुमार

WTC 2023 Final में ट्रेविस हेड (Travis Head) की बेहतरीन शतकीय पारी ने उन्हें ICC World Test Rankings में तीसरे पायदान पर विराजमान करा दिया है। मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) छलांग लगाकर टॉप पर और धाकड़ बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) doosre पायदान पर आ चुके हैं।

गौरतलब है कि The Oval के मैदान में AUS vs IND WTC Final 2023 में ट्रैविस भारत के हेड ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में केवल 174 गेंदों में 163 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस दरम्यान उन्हें स्टीव स्मिथ का बढ़िया साथ मिला, जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपनी 9वीं सेंचुरी ठोकी।

स्टीव स्मिथ ने 168 गेंदों में 121 रन बनाए, जिसकी बदौलत  ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ बहुत शानदार भले नहीं कर सके। लेकिन, मार्नस लाबुशेन ने 41 रनों की पारी खेली। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खो कर 270 रन बनाए और भारत को जीत के लिए  444 रन का टारगेट दिया था। हालांकि, भारत इस लक्ष्य से काफी दूर रहा और बुरी तरह हार गया।

ट्रैविस हेड को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए Player of The Match चुना गया। मार्नस लाबुशेन ने 903 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर कायम रहे। 885 प्वाइंट्स के साथ स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ WTC Final खेलने के बाद रैंकिंग में एक पायदान की छलांग लगाई। ट्रैविस हेड बस 1 प्वाइंट्स से कम, यानी 884 रेटिंग प्वाइंट्स लेकर तीसरे पायदान पर हैं। वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में भारत के बस एक खिलाड़ी का नाम टॉप टेन में है। और, वो खिलाड़ी है-ऋषभ पंत।