क्रिकेट

Published: Jan 27, 2021 10:03 AM IST

Ind vs Engविश्राम के बाद भारत के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करूंगा : बेयरस्टॉ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लंदन. इंग्लैंड(England) के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ (Jonny Bairstow) ने स्वीकार किया कि भारत (India vs England Test Match) के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर रहना जोखिम हो सकता है लेकिन कहा कि ब्रेक लेने के लिये कोई और समय नहीं है और वह तरोताजा होकर बाकी दो मैचों में उम्दा प्रदर्शन करेंगे।

बेयरस्टॉ , सैम कुरेन और मार्क वुड को पहले दो टेस्ट में आराम दिया है हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और केविन पीटरसन ने इसकी निंदा की है।

इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे खेलेगी । बेयरस्टॉ ने ‘ इवनिंग स्टैंडर्ड ‘ से कहा ,‘‘ यदि अभी मुझे ब्रेक नहीं देते तो कब देते। इस समय तो दुनिया का यही हाल है। हर खिलाड़ी दौरे पर सभी प्रारूप के हर मैच नहीं खेल सकता।”

उन्होंने कहा ,‘‘ आप सब कुछ तो नहीं कर सकते। पहले दो टेस्ट से बाहर रहने में जोखिम है लेकिन बायो बबल के बाहर परिवार के साथ समय बिताना भी जरूरी है।” (एजेंसी)