क्रिकेट

Published: Apr 08, 2023 08:04 PM IST

IPL 2023IPL 2023 के 10वें मैच के बाद जानिए अब तक खेले गए मुकाबलों में कौन है Purple Cap और Orange Cap का सबसे बड़ा दावेदार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-विनय कुमार

लीग क्रिकेट के महाकुंभ के ताज़ा सीज़न IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च को CSK vs GT मैच के साथ हुआ। इस सीजन में कुल 70 मैच खेले जाएंगे। इस दरम्यान जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाएगा वह Orange Cap और जो सबसे ज्यादा विकेट चटकाएगा, उसे Purple Cap IPL 2023 से सम्मानित किया जाएगा। 

शुक्रवार, 7 अप्रैल तक IPL 2023 में शामिल 10 टीमों के बीच कुल 10 मैच खेले जा चुके हैं। IPL 2023 Final Match 28 मई को खेला जाएगा। आइए एक नजर डालते हैं अब तक खेले गए मैचों में किस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, और किसने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट।

ऑरेंज कैप (Orange cap) की रेस में फिलहाल CSK के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) सबसे आगे हैं। अब तक खेले 2 मैचों में उनके बल्ले से 149 रन निकले हैं। फिलहाल, ऑरेंज कैप उनके हवाले ही है। उनके बाद LSG के काइल मेयर्स का नाम है, जिन्होंने अब तक खेले 3 मैचों में 139 रन बनाए हैं। इनके अलावा PBKS के शिखर धवन, RCB के विराट कोहली और RR के संजू सैमसन टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में हैं।

वहीं, पर्पल कैप (Purple Cap) की दौड़ में LSG के सीमर मार्क वुड सबसे आगे हैं। उन्होंने अब तक खेले कुल 2 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं। दूसरे पायदान पर कुल 3 मैचों में 6 विकेट चटकाकर रवि बिश्नोई हैं। तीसरे पायदान पर KKR के वरुण चक्रवर्ती हैं, जिन्होंने अब तक कुल 5 शिकार किए। उनके अलावा GT के राशिद खान और PBKS के नाथन एलिस ने भी 5-5 विकेट झटके हैं। यानी, टफ फाइट है।