क्रिकेट

Published: Jul 09, 2022 01:45 PM IST

Kapil Dev on Virat Kohli'टेस्ट में अश्विन बाहर हो सकते, तो टी20 में विराट क्यों नहीं', किंग कोहली को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) अक्सर क्रिकेट को लेकर अपनी राय रखते हैं। इसी बीच उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम में जगह को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है। कपिल ने पूर्व कप्तान कोहली को भारत की टी20 टीम (T20 Team) से बाहर करने की तक बात कर दी है। 

कपिल देव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, अब ऐसे हालात हो गए हैं कि विराट कोहली को टीम इंडिया की टी20 मैच की प्लेइंग-11 से भी बाहर कराने के लिए टीम मजबूर हो सकती है। उन्होंने इस बात को कहते हुए स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ‘यदि आप वर्ल्ड नंबर-2 गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट में बाहर बैठा सकते हैं, तो वर्ल्ड का नंबर-1 प्लेयर भी बाहर बैठ सकता है।’

कपिल देव ने विराट को लेकर कहा, ‘मैं यही चाहता हूं कि, विराट कोहली रन बनाए, लेकिन वह नहीं खेल रहे। उन्होंने अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यदि कोहली परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं, तो आप उन शानदार प्रदर्शन करने वाले लड़कों को बाहर नहीं रख सकते।’

भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है। टीम के पास एक से एक धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं, जैसे केएल राहुल, ईशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर जैसे प्लेयर भी लाइन में हैं। 

ऐसे में कपिल देव ने कहा, ‘मैं यह चाहता हूं कि युवाओं में मिठास वाली लड़ाई हो। कोहली को भी यह सोचना है कि मैं एक टाइम में बड़ा प्लेयर था, लेकिन मुझे फिर वापस आकर नंबर-1 बनना है। लेकिन, टीम के पास इतने सारे ऑप्शन होने पर मौजूदा फॉर्म को ध्यान में रखकर ही प्लेइंग-11 बनानी चाहिए।’