क्रिकेट

Published: Feb 25, 2024 02:38 PM IST

R. Ashwin 350 Wickets अश्विन ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, 'इस' मामले में तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
आर अश्विन (PIC Credit: Social Media)

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट (IND vs ENG 4th Test) मैच रांची (Ranchi Test) में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज उन्हें काफी परेशान कर रहे हैं। ऐसे में भारत के अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन (R। Ashwin Records) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अश्विन ने भारत की धरती पर 350 विकेट (Ashwin 350 Wickets) हासिल कर लिए हैं। अश्विन ने अनिल कुंबले (Anil Kumble) को भी पीछे छोड़ दिया है।

अश्विन के नाम 350 विकेट 

दरअसल, अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन डकेट और ओली पोप का विकेट लेकर भारतीय सरजमीं पर अपने 350 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। बेन डकेट अश्विन का 350वां और ओली पोप 351वां शिकार बने। जबकि अश्विन ने जो रूट को आउट करके 352वां विकेट हासिल किया। इसी के साथ अश्विन ने भारत के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 63 टेस्ट मैच में 24.88 की औसत से 350 विकेट लिए थे। 

अश्विन ने 60वें टेस्ट में हासिल की उपलब्धि

भारत में खेलते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में अश्विन अब पहले स्थान पर है। उन्होंने 60वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले, तीसरे स्थान पर हरभजन सिंह हैं, जिन्होंने भारत में 28.76 की औसत से कुल 265 विकेट लिए हैं। 

एशिया में पूरे किए 400 विकेट 

इतना ही नहीं अश्विन ने इन दो विकेट के साथ एशिया में अपने 400 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के दूसरे और विश्व के तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले मुरलीधरन ने एशिया में 171 पारियों में सर्वाधिक 619 विकेट अपने नाम किए हैं, तो वहीं भारत में कुंबले के नाम 419 विकेट दर्ज हैं।

307 रन खत्म हुई भारत की पारी 

बता दें कि टीम इंडिया रांची टेस्ट की पहली पारी में 307 रन बनाकर ऑल आउट हुई। यशस्वी जायसवाल ने 117 गेंदों में 73 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 90 रन, शुभमन गिल ने 38 रन बनाए, कुलदीप यादव ने 28 रन, रजत पाटीदार ने 17 और रवींद्र जडेजा 12 रन बनाए। जबकि कप्तान रोहित शर्मा 2 रन, सरफराज 14 और अश्विन 1 रन बनाकर आउट हुए।