क्रिकेट

Published: Feb 05, 2022 08:40 AM IST

Justin Langer Resigns ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर का इस्तीफा, पाकिस्तान दौरे से पहले आई ये बड़ी खबर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
जस्टिन लैंगर (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेट बोर्ड ने आज सुबह यह जानकारी दी है। लैंगर ऑस्ट्रेलिया के साथ मई 2018 में जुड़े थे, जिसके बाद उनका कार्यकाल कोच के रूप में बहुत सफल रहा। 

ज्ञात हो कि जस्टिन लैंगर के कोच रहते ऑस्ट्रेलिया ने साल 2019 में इंग्लैंड में एशेज सीरीज 2-2 से ड्रा खेलकर अपने नाम की थी। साथ ही हाल ही में कंगारुओं ने एशेज सीरीज को 4-0 से जीता। दरअसल लैंगर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातचीत जारी थी। लेकिन बात बन नहीं पाई है। ऐसे में लैंगर के इस्तीफे के बाद उनकी ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ जुड़ने की संभावनाएं खत्म हो गई हैं। 

गौर हो कि पाकिस्तान दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए यह बड़ा झटका है। दरअसल कंगारुओं को मार्च महीने में पाकिस्तान का दौरा करना है। ऑस्ट्रेलिया का पाक दौरा 24 साल बाद हो रहा है। ऐसे में इस दौरे पर सभी की निगाहें हैं लेकिन उससे पहले कोच का इस्तीफा देना बड़ी खबर बन गया है।