क्रिकेट

Published: Jan 28, 2021 12:54 PM IST

वॉन बाउंसरअंडर 18 खिलाड़ियों के लिये बाउंसर पर प्रतिबंध लगाना हास्यास्पद : वॉन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

लंदन. अंडर 18 क्रिकेट में बाउंसर (Bouncers) पर प्रतिबंध लगाने के ‘हास्यास्पद’ सुझाव की भर्त्सना करते हुए इंग्लैंड (England) के कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा कि अगर पुरूष क्रिकेट में सीधे युवाओं को शॉर्टपिच गेंदों का सामना करना पड़ा तो यह और खतरनाक होगा । हाल ही में कनकशन (सिर की चोट) विशेषज्ञ माइकल टर्नर ने अपील की थी कि अंडर 18 आयुवर्ग में बाउंसर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी जाये। टर्नर ‘इंटरनेशनल कनकशन एंड हेड इंजुरी रिसर्च फाउंडेशन’ के मीडिया निदेशक हैं।

वॉन (Michael Vaughan) ने ‘द टेलिग्राफ ‘ से कहा ,‘‘यह हास्यास्पद सुझाव है। अगर युवाओं को सीनियर स्तर पर खेलते समय पहली बार शॉर्ट गेंदों का सामना करना पड़ेगा तो यह और जोखिम भरा होगा।” उन्होंने कहा कि अगर जूनियर स्तर पर बाउंसर पर प्रतिबंध लगाना है तो सीनियर स्तर पर भी लगाना होगा।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं जूनियर स्तर पर बच्चों को खेलते देखता हूं। मेरा बेटा भी खेलता है। उन्हें बहुत कम शॉर्ट पिच गेंद कराई जाती है। गेंदबाजों में इतनी शारीरिक क्षमता नहीं होती कि बच्चों को बाउंसर डाल सके और पिचें भी धीमी होती है।”

उन्होंने कहा ,‘‘ नेट्स पर ही युवा बल्लेबाजों को शॉर्ट गेंदों का सामना करना सिखाया जाता है। उस पर प्रतिबंध लगाना है तो सीनियर स्तर पर भी लगाना होगा।” नवंबर 2014 में एक घरेलू मैच में सीन एबोट के बाउंसर पर आस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज फिलीप ह्यूज की मौत के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बहस शुरू हो गई थी। (एजेंसी)