क्रिकेट

Published: Jan 01, 2022 05:57 PM IST

Babar Azamटी20 विश्व कप में भारत को हराना पाक टीम का 2021 में सर्वश्रेष्ठ पल: बाबर आजम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File photo

कराची: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) में भारत (IND vs PAK) पर पहली जीत को अपनी टीम के लिये बीते हुए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पल करार दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा जारी पॉडकास्ट में बाबर ने कहा कि इसी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारना उनकी टीम के लिये सबसे निराशाजनक क्षण था।

उन्होंने कहा, ‘‘इस हार ने मुझे सबसे ज्यादा आहत किया क्योंकि हम एक संयुक्त इकाई के तौर पर बहुत अच्छा खेल रहे थे।” बाबर ने कहा कि भारत को पहली बार विश्व कप में हराना 2021 में सर्वश्रेष्ठ पल रहा। पाकिस्तान ने एकतरफा मैच में भारत को 10 विकेट से हराया था। 

उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हमारे लिये यह शानदार उपलब्धि थी क्योंकि हम इतने वर्षों से भारत को विश्व कप में नहीं हरा पाये थे। यह वर्ष में हमारे लिये सर्वश्रेष्ठ पल था।” (एजेंसी)