क्रिकेट

Published: Dec 30, 2021 09:40 AM IST

Big Bash League बेन मैकडरमोट ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी, देखें वीडियो

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली, बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के बल्लेबाज बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने इस बार एक बार फिर शतकीय पारी खेली है। होबार्ट हरिकेन्स और  मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के बीच मैच खेला गया।

इस मैच में होबार्ट हरिकेन्स के बल्लेबाज बेन मैकडरमोट ने मेलबर्न रेनेगेड्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई ही। मैकडरमोट ने सिर्फ 65 बॉल में 127 रन बनाए। वहीं, मेलबर्न रेनेगेड्स की होबार्ट हरिकेन्स के सामने केवल 121 रन ही बना सकी। होबार्ट हरिकेन्स ने  मेलबर्न रेनेगेड्स को 85 रनों से हराया। 

बिग बैश लीग में बेन मैकडरमोट ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, ऐसा बिग बैश लीग में कभी नहीं हुआ कि, किसी खिलाडी ने दो मैचों में दो शतकीय पारी खेली हो। बेन मैकडरमोट यह कमाल दिखाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि, हाल ही में 27 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेले गए मैच में  बेन मैकडरमोट ने  60 बॉल में 110 रन बनाए थे।

बेन मैकडरमोट ने इस मैच में आक्रामक बल्लेबाजी की। उनकी शानदार पारी को देखकर मैदान में बैठे सभी लोग जमकर तालियां बजाने लगे। साथी खिलाडी के साथ मैदान में मौजूद दर्शक भी  बेन मैकडरमोट की पारी को देखकर काफी खुश हो गए। बेन मैकडरमोट ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने अपनी इस पारी में कमाल के शॉट्स लगाए। वहीं,  मेलबर्न रेनेगेड्स के फील्डर पूरी पारी में बस बॉल को मैदान के बाहर से वापस लाते रहे हैं। 

बेन मैकडरमोट थोड़ी धीमी शुरुआत की थी। लेकिन, अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करना शुरू कर दिया। उन्होंने पहले 50 रन 35 बॉल में बनाए। वहीं, दूसरे 50 रन सिर्फ 18 बॉल में बनाए। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी में 9 चौके और 9 ही छक्के लगाए।