18:49 PMOct 07, 2021
PBKS की शनदार जीत

PBKS ने दर्ज की शनदार जीत. चेन्नई को 6 विकेट से हराया. कप्तान केएल राहुल ने खेली तूफानी पारी, जिसकी बदौलत टीम ने 13 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 135 रनों का लक्ष्य भेदने में कामयाब रहे.  

18:47 PMOct 07, 2021
पंजाब किंग्स ने दर्ज की जीत

CSK को लगातार मिली तीसरी हार, 6 विकेट से पंजाब किंग्स ने दर्ज की जीत 

18:41 PMOct 07, 2021
12वां ओवर समाप्त

12वां ओवर समाप्त: क्रीज पर कप्तान केएल राहुल (88) और एडन मारक्रम (13) रन के साथ मौजूद. PBKS का स्कोर 126/3 (12 Over)

 

18:35 PMOct 07, 2021
11वां ओवर समाप्त

11वां ओवर समाप्त: क्रीज पर कप्तान केएल राहुल (71) और एडन मारक्रम (12) रन के साथ मौजूद. PBKS का स्कोर 106/3 (11 Over)

 

18:22 PMOct 07, 2021
नौवां ओवर समाप्त

नौवां ओवर समाप्त: चाहर की गेंद पर कप्तान ने लगाया शानदार छक्का. वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर शाहरुख खान हुए आउट PBKS का स्कोर 80/3 (9 Over)

18:15 PMOct 07, 2021
आठवां ओवर समाप्त

आठवां ओवर समाप्त: कप्तान राहुल ने पूरा किया अर्धशतक. जडेजा की गेंद पर शाहरुख़ ने जड़ा छक्का. क्रीज पर कप्तान केएल राहुल (51) और शाहरुख़ खान (7) रन के साथ मौजूद. PBKS का स्कोर 71/2 (8 Over)

18:12 PMOct 07, 2021
सातवां ओवर समाप्त:

सातवां ओवर समाप्त: ठाकुर की बॉल पर कप्तान ने छक्का चौका जड़ा. PBKS का स्कोर 62/2 (7 Over)

18:08 PMOct 07, 2021
छठवां ओवर समाप्त

छठवां ओवर समाप्त: क्रीज पर कप्तान केएल राहुल (38) और शाहरुख़ खान (0) रन के साथ मौजूद. PBKS का स्कोर 46/1 (6 Over)

18:03 PMOct 07, 2021
पांचवां ओवर समाप्त

पांचवां ओवर समाप्त: शार्दुल की पहली गेंद पर मयंक ने लगे चौका. फिर हुए आउट. साथ ही सरफराज खान भी हुए आउट. PBKS का स्कोर 46/2  (5 Over)

17:59 PMOct 07, 2021
मयंक अग्रवाल हुए आउट

पंजाब किंग्स को पहला झटका, मयंक अग्रवाल 12 रन बनाकर हुए आउट, PBKS का स्कोर 46/1 (4.3 Over)

Read more


नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में आज दोपहर 3.30 बजे पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की भिड़ंत (CSK vs PBKS) होगी। एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम ने पहले प्लेऑफ में जगह बना ली है, हालांकि पंजाब किंग्स अगर यह मैच जीतती भी है तो उसके लिए ज़्यादा फायदेमंद साबित नहीं होगा। क्योंकि, टीम प्लेऑफ (Play Off) में जगह बनाने में अब असमर्थ है। 

बता दें कि चेन्नई का पिछले मैच अच्छा साबित नहीं हुआ था। CSK को पिछले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसकी वजह टीम पॉइंट्स टेबल में 2 पायदान पर पहुंच गई है। अब देखना ये होगा कि इस मैच में जीत हासिल कर चेन्नई दोबारा पहले पायदान वापस हासिल करने में कामयाब रहती है या नहीं। 

संभावित चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केएम आसिफ, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, आर साई किशोर, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस,इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, मोईन अली, के गौतम, भगत वर्मा, सी हरि निशांत, डोमिनिक ड्रेक्स, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी।

संभावित पंजाब किंग्स (PBKS) 

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, शाहरुख खान, मोइजेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, एडेन मार्करम, मनदीप सिंह, मोहम्मद शमी, नाथन एलिस, आदिल राशिद, मुरुगन अश्विन, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह, उत्कर्ष सिंह, दर्शन नालकांडे, फैबियन एलन, सौरभ कुमार, जलज सक्सेना, रवि बिश्नोई।