क्रिकेट

Published: Feb 02, 2022 09:50 PM IST

Corona Blastभारतीय टीम में कोरोना का ब्लास्ट, शिखर धवन सहित कई खिलाड़ी हुए निकले संक्रमित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली एक दिवसीय सीरीज के पहले भारतीय क्रिकेट टीम में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, श्रेयस अय्यर सहित ऋतुराज गायकवाड़ सहित कई खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है। टीम में जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें खिलाडियों के साथ स्टाफ भी शामिल है। 

ज्ञात हो कि, भारतीय टीम छह फ़रवरी से वेस्ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक दिवसीय क्रिकेट खेलने वाली है। इसके लिए पूरी भारतीय इंडिया वहां पहुंच चुकी है। इसी के साथ वेस्ट इंडीज की टीम भी वहां पहुंची हुई है। भारतीय टीम छह फ़रवरी को पहला मैच खेलेगी।

प्लेइंग इलेवन चुनने खड़ा हुआ संकट 

भारतीय टीम में हुए कोरोना ब्लास्ट के बाद पहले एक दिवसीय मैच में प्लेइंग एलेवेन चुनने पर संकट खड़ा हो गया है। वहीं देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने बिना दर्शकों के सीरीज खेलने का निर्णय लिया था।

Indian Team खेलेगी 1000वां एकदिवसीय

श्रृंखला की शुरुआत छह फरवरी को अहमदाबाद में होगी जो भारत का 1000वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा लेकिन ये तीनों खिलाड़ी अब श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इन्हें एक हफ्ते के पृथकवास से गुजरना होगा और इसके बाद दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर नतीजों के बाद ही वे टीम से जुड़ सकते हैं। उम्मीद है कि श्रृंखला के लिए स्टैंड बाई बनाए गए एम शाहरूख खान, आर साई किशोर और रिषी धवन को अब टीम में शामिल किया जा सकता है।

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल.

यहां खेले जायेंगे मैच

भारत बनाम वेस्टइंडीज़ सीरीज़: