क्रिकेट

Published: Jan 19, 2022 01:31 PM IST

IND vs SA 1st ODIधवन-राहुल की जोड़ी करेगी पारी का आगाज, ये खिलाड़ी करेगा वनडे में डेब्यू, जानें क्या होगी भारत की Playing XI

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पार्ल (साउथ अफ्रीका): भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच आज से 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SA 1st ODI) खेली जानी है। ODI का पहला मुकाबला पार्ल में खेला जाएगा। जो भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। भारत इस सीरीज को जीतने की पूरी कोशिश करेगा, ताकि टीम साउथ अफ्रीका से टेस्ट का बदला ले सके। इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। इसी के साथ पारी का आगाज कौन करेगा इस बात को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए हैं, क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होने की वजह से इस सीरीज में शामिल नहीं है। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में केएल राहुल कप्तान हैं। ऐसे में केएल राहुल ने साफ किया है कि वह शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करेंगे। उसके अलावा इस मैच में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी डेब्यू करने का मौका मिलेगा। यह मैच हर मामले में भारत के लिए बहुत खास होगा। दरअसल, वेंकटेश अय्यर को डेब्यू का मौका इसलिए दिया जा रहा है, क्योंकि हार्दिक पंड्या के बाद टीम इंडिया को अतिरिक्त तेज गेंदबाज की तलाश थी। 

हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ को अपनी पारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं, पहले वनडे की पिच को देखते हुए टीम इंडिया स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसे में टीम इंडिया के पास शानदार स्पिनर हैं। इसी के साथ अश्विन भी वनडे टीम में काफी दिनों बाद वापसी कर रहे हैं। इसके साथ ही मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली नंबर तीन पर बैटिंग करते नज़र आएंगे। 

Playing XI

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: टेंबा बावुमा (कप्तान), यानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, रासी वान डर डुसै, डेविड मिलर, ड्वेयन प्रीटोरियस, आंदिले फेहुलक्वायो, मार्को यानसन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।