क्रिकेट

Published: Mar 03, 2022 05:03 PM IST

Women's World Cup 2022महिला विश्व कप के सभी मुकाबलों में उपलब्ध होगा DRS

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

दुबई: न्यूजीलैंड के माउंट मोनगानुई में शुक्रवार से शुरू हो रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (Women’s World Cup) के सभी मुकाबलों में अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली (DRS) उपलब्ध रहेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को कहा कि चार मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाली यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता महिलाओं का सबसे अधिक वितरण वाला क्रिकेट टूर्नामेंट होगा जिसकी कवरेज अभूतपूर्व होगी।  

यह दूसरी बार होगा जब महिला क्रिकेट विश्व कप में डीआरएस का इस्तेमाल किया जाएगा। सबसे पहले 2017 में इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान इसका इस्तेमाल किया गया था। आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘फैसले की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) सभी मुकाबलों में उपलब्ध होगा।”

बयान के अनुसार, ‘‘प्रसारण साझेदार दुनिया भर में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण करेंगे जिन्हें आईसीसी टीवी के जरिए वैश्विक फीड मिलेगी जिसके लिए प्रत्येक छह आयोजन स्थलों पर न्यूनतम 24 कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा।” महिला विश्व कप के पहले मैच में शुक्रवार को माउंट मोनगानुई में मेजबान न्यूजीलैंड का सामना वेस्टइंडीज से होगा। (एजेंसी)