क्रिकेट

Published: Oct 12, 2022 11:33 AM IST

T20 World Cup 2022टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का बड़ा दावा, 'बड़े इवेंट में डरपोक जैसा गेम खेलता है भारत'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज होने वाला है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहुंच गई है। वहीं, वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने भारतीय टीम (Team India) को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होने कहा कि, भारत वर्ल्ड इवेंट में डरपोक जैसा गेम खेलता है। 

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इतना ही नहीं एशिया कप 2022 में भी भारतीय टीम फ़ाइनल में जगह नहीं बना सकी। नासिर हुसैन (Nasser Hussain)ने भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए अपना बयान दिया है। उन्होंने भारतीय टीम को सलाह देते हुए कहा है कि, ‘वर्ल्ड कप जैसे इवेंट में उन्हें उसी मानसिकता के साथ खेलना चाहिए जिसके साथ वह द्विपक्षीय सीरीज में खेलती है।’

हाल ही में स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा,  ‘आईसीसी इवेंट्स में भारत के साथ एक बड़ा मुद्दा रहा है, उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्हें वह रोटेट करते और आराम देते रहते हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सभी को हर क्षेत्र में हराया है, मगर यह भी सच्चाई है कि वर्ल्ड इवेंट (बड़े टूर्नामेंट्स) में वह डरपोक जैसा गेम खेलते हैं। ऐसा लगता है जैसे वह अपने खोल (shell) में चले जाते हैं।’

नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने आगे कहा ‘हालांकि ये भी कहना होगा कि उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में कुछ निडर खेल भी दिखाया है, खासकर पावरप्ले में। भारतीय टीम के पास आक्रामक पारियां खेलने की क्षमता है। सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं, हालांकि टीम से दो स्टार प्लेयर रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह बाहर हैं। भारतीय टीम को वही मानसिकता रखनी होगी, जो वह द्विपक्षीय सीरीज में रखते हैं।’

बता दें कि, भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। यह मैच रविवार 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले भारत को दो ऑफिशल वॉर्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने है।