क्रिकेट

Published: Jun 03, 2023 03:58 PM IST

WTC Final 2023WTC फ़ाइनल से पहले भारतीय टीम को लेकर इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया सनसनीखेज बयान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल (WTC Final 2023) मैच के लिए भारतीय टीम लंदन पहुंच चुकी है। यह भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 7 से 11 जून तक केनिंगटन ओवल क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मैच खेला जाने वाला है। इस मैच के लिए भारतीय टीम जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। इस बीच भारतीय टीम को लेकर एक पूर्व क्रिकेटर ने बड़ा बयान दे दिया है।

भारतीय टीम के पूर्व कोच और क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने WTC फाइनल से पहले बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि, ‘इस भारतीय टीम में आईसीसी ट्रॉफी जीतने की काबिलियत है। मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला है। इस टीम ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। मैंने हमेशा कहा है कि टीम में आईसीसी ट्रॉफी जीतने की  ताकत है। टीम में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूदा हैं जो आईसीसी ट्रॉफी जिता सकते हैं।’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच को लेकर रवि शास्त्री ने कहा, ‘हर कोई कह रहा है कि कंगारू टीम इस मुकाबले के लिए पसंदीदा टीम है। क्योंकि भारतीय टीम इंग्लैंड में मैच खेलेगी, लेकिन ऐसा नहीं है। यह सिर्फ एक टेस्ट मैच है और इस फॉर्मेट में एक गलत फैसला आपके जीतने के मौके कम कर देता है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को भी सतर्क रहने की जरूरत है।’