क्रिकेट

Published: Dec 19, 2023 12:57 PM IST

IPL 2024 KKR की किस्मत बदलने के लिए आ रहे गंभीर और श्रेयस अय्यर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

बेंगलुरु : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि मेंटर की नयी भूमिका में आए पूर्व कप्तान गौतम गंभीर और कप्तान श्रेयस अय्यर मिलकर आईपीएल 2024 में टीम की किस्मत बदल सकते हैं। केकेआर 2022 और 2023 में सातवें स्थान पर रहा था। 

लखनऊ के मेंटर रहे पूर्व कप्तान गौतम गंभीर आईपीएल के अगले सत्र के लिए अपना मेंटर नियुक्त किया है, जो इससे पहले कप्तान के रूप में टीम को दो बार खिताब दिला चुके हैं। अय्यर चोटिल होने के कारण पिछले आईपीएल में नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह नितीश राणा ने टीम की कप्तानी की थी। अब कप्तान श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट और कप्तानी करने के लिए तैयार हैं।

मोर्गन ने जिओ सिनेमा से बातचीत में कहा,‘‘मेरा मानना है कि श्रेयस की पिछले टूर्नामेंट में बहुत कमी खली थी और निश्चित तौर पर नितीश राणा इतने कम समय में जो कर सकते थे उन्होंने किया। दबाव की परिस्थितियों में नए कोच को जानना तथा चीजों को अपने अनुकूल बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।”

उन्होंने कहा,‘‘लेकिन किसी भी परिस्थिति में जीत हासिल करने का जज्बा रखने वाले गंभीर की वापसी हो गई है। मैं उनके साथ खेला हूं और उनकी कप्तानी में भी खेला हूं, इसलिए कह सकता हूं कि गंभीर अच्छी तरह से जानते हैं की चीजों को कैसे बदलना है।”

मोर्गन ने कहा,‘‘श्रेयस के साथ मिलकर गंभीर हर पहलू में केकेआर का मार्गदर्शन करेंगे और नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए उनके रिकॉर्ड को देखते हुए मेरा मानना है कि इससे सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।” 

–एजेंसी इनपुट के साथ